MP Congress In Charge: कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव हुए हैं। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के प्रभारी बदले हैं। हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है।
कई राज्यों के प्रभारी बदले
लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यों में चुनाव हारी कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया। कई राज्यों के प्रभारियों को बदल दिया। भंवर जितेंद्र सिंह को हटाकर हरीश चौधरी को MP कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है। हरीश चौधरी राजस्थान के वरिष्ठ नेता और बायतु विधानसभा सीट से विधायक हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भंवर जितेंद्र सिंह 2 राज्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके पास MP के साथ असम का भी प्रभार था।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को नई जिम्मेदारी
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पंजाब का महासचिव बनाया है। डॉ. सैयद नासिर हुसैन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के महासचिव बनाए गए हैं।
इन्हें बनाया गया प्रभारी
रजनी पाटिल – हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़
बीके हरिप्रसाद – हरियाणा
हरीश चौधरी – मध्यप्रदेश
गिरीश चोडंकर – तमिलनाडु और पुडुचेरी
अजय कुमार लल्लू – ओडिशा
के. राजू – झारखंड
मीनाक्षी नटराजन – तेलंगाना
सप्तगिरी शंकर उल्का – मणिपुर
कृष्णा अल्लावारु – बिहार
ये खबर भी पढ़ें: हाईवे-एक्सप्रेसवे पर जाने से पहले जान लें फास्टैग से जुड़ा ये नया नियम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान !
भंवर जितेंद्र सिंह 13 महीने से ज्यादा वक्त तक रहे MP के प्रभारी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने 23 दिसंबर 2023 को रणदीप सुरजेवाला को बदलकर जितेंद्र सिंह प्रभारी बनाया था। जितेंद्र सिंह 13 महीने से ज्यादा समय तक मध्यप्रदेश के प्रभारी रहे। अब जितेंद्र सिंह की जगह हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जितेंद्र सिंह के रहते विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।
MP Snake Bite Help Initiative: हर थाने में होगा सांप पकड़ने वाला ट्रेंड व्यक्ति, सरकार ने इस NGO से किया समझौता
MP Snake Bite: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की कार्यकारिणी सभा में शुक्रवार को कहा कि परिषद से जुड़े स्वयंसेवी संगठन, प्रस्फुटन समिततियां और नवांकुर संस्थाएं किसानों को ऊर्जा में आत्म-निर्भर बनाने के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कहा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए गौपालन को भी प्रोत्साहित किया जाए।
बैठक में प्रदेश में सर्पदंश से हो रही मृत्यु की रोकथाम और बचाव पर भी गंभीरता से चर्चा हुई। सर्प पकड़ने और सर्पदंश के प्राथमिक इलाज के लिए होमगार्ड्स युवाओं, इच्छुक व्यक्तियों के प्रशिक्षण के लिए सर्प अनुसंधान संगठन उज्जैन के साथ सरकार ने सीएम की उपस्थिति में एमओयू (MOU) किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…