Advertisment

Harihar Mandir Jalabhishek: धामपुर में शिवसैनिक और पुलिस में झड़प, हरिहर मंदिर मे जलाभिषेक करने से रोका, मचा हंगामा

Harihar Mandir Jalabhishek: संभल के हरिहर मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे शिवसैनिकों को धामपुर पुलिस ने बीच रास्ते में रोक लिया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई।

author-image
Shaurya Verma
harihar mandir Shivsena karykarta stopped by UP police for jalabhishek ritual zxc

हाइलाइट्स

  • धामपुर में शिवसैनिकों को हरिहर मंदिर जाने से रोका
  • शिवसैनिकों और पुलिस के बीच झड़प, तनाव का माहौल
  • पुलिस ने पंजाबी कॉलोनी मंदिर में जलाभिषेक की दी अनुमति 
Advertisment

रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक 

Harihar Mandir Jalabhishek: संभल के प्रसिद्ध हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे शिवसेना के सैकड़ों शिवसैनिकों को पुलिस ने बिजनौर जिले के धामपुर में रोक लिया। इस कार्रवाई के बाद शिवसैनिकों और पुलिस के बीच तीखी झड़प भी देखने को मिली।

जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी शिवसेना युवा सेवा एवं भवानी सेवा संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुरादाबाद मंडल से एकत्र होकर हरिहर मंदिर, संभल में जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए थे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल प्रमुख आर.के. आर्य एडवोकेट कर रहे थे। लेकिन धामपुर पुलिस को जैसे ही इस यात्रा की भनक लगी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवसैनिकों के वाहनों को रोक लिया और उन्हें कोतवाली धामपुर थाने ले गई।

क्या बोले शिवसेना के मंडल प्रमुख आर.के. आर्य?

आर.के. आर्य एडवोकेट ने आरोप लगाया कि, "जब हिंदूवादी सरकार होने का दावा किया जाता है, तो फिर हरिहर मंदिर में हिंदुओं को जल चढ़ाने से क्यों रोका जा रहा है? यह बेहद शर्मनाक है। हम केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि हरिहर मंदिर को तुरंत आम हिंदुओं के लिए खोला जाए और विधिवत पूजा-अर्चना की अनुमति दी जाए।"

Advertisment

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस पहले से ही सादी वर्दी में निगरानी रख रही थी और किसी भी कीमत पर शिवसैनिकों को मंदिर नहीं पहुंचने दिया गया।

पुलिस ने दी यह सफाई

पुलिस का कहना है कि किसी अशांति की आशंका को लेकर यह कदम उठाया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और सभी शिवसैनिकों को स्थानीय पंजाबी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक की अनुमति दे दी गई। 

Dharmantaran Gang: क्या है ये दावाह? पाकिस्तान में बैठे आका का 2050 तक पूरे भारत में इस्लाम फैलाने का था इरादा…

Advertisment

UP Agra Conversion Gang dawah convert whole india islam year 2050 dark web zxc

उत्तर भारत के कई राज्यों में सक्रिय एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कश्मीर और पाकिस्तान कनेक्शन का भी खुलासा किया है। इस गिरोह में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें गोवा, कोलकाता, दिल्ली, आगरा, मुजफ्फरनगर, जयपुर और देहरादून जैसे शहरों के आरोपी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Sambhal Dharamsthal Dispute Harihar Temple Jalabhishek Case Shivsena vs Police Clash Dhampur News Update Police stopped Shiv Sainiks Harihar temple Sambhal dispute Shiv Sena vs UP police UP POlice Stopped Shivsena from visiting harihar temple Shivsena UP Police clash Dhampur Shivsena UP Police clash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें