उत्तराखंड। Haridwar Hospital Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर हरिद्वार से सामने आ रही है जहां पर जिला अस्पताल की बदहाली सामने आई है जहां पर इलाज के लिए अस्पताल के बाहर मरीज भटक रहे है लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
मरीज के पिता का बयान
हरिद्वार के ज़िला अस्पताल में मरीज अस्पताल के बाहर रहने के लिए मजबूर। डॉक्टर भी मौजूद नहीं है। एक पिता ने बताया,”हमें एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भेजा जा रहा है। हमें बोला गया कि डॉक्टर अपने मन से आएंगे। अगर ऐसे में किसी मरीज की मृत्यु हो जाए तो ज़िम्मेदार कौन होगा?”
उत्तराखंड: हरिद्वार के ज़िला अस्पताल में मरीज अस्पताल के बाहर रहने के लिए मजबूर। डॉक्टर भी मौजूद नहीं है।
एक पिता ने बताया,”हमें एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भेजा जा रहा है। हमें बोला गया कि डॉक्टर अपने मन से आएंगे। अगर ऐसे में किसी मरीज की मृत्यु हो जाए तो ज़िम्मेदार कौन होगा?” pic.twitter.com/y2RQzcph5V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2022
जिला अस्पताल से बयान
जिला अस्पताल के सीएमस चन्दन सिंह मिश्रा ने बताया कि, अगर गेट पर कोई मरीज पड़ा है तो उसके लिए क्या कहें? हम सबका पकड़कर इलाज तो नहीं करेंगे, जो इलाज मांगेगा उसको इलाज देंगे। हम इमरजेंसी को सूचित कर देते हैं कि मरिजों को देख लें। अगर मरीज गेट पर आ सकता है तो इमरजेंसी में भी आ सकता है।