हरदोई: नाले के घटिया निर्माण पर भड़के DM, ठेकेदार को जमकर सुनाया, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुणवत्ता विहीन निर्माणाधीन नाले को देखकर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह आग बबूला हो गए. उन्होंने ठेकेदार को जबरदस्त फटकार लगाई. जिला अधिकारी ने गुणवत्ता विहीन कार्य देखकर जेई से ठेकेदार के लिए कहा कि तुम अपनी रिपोर्ट लगा दो. इसी नाले में डुबो दूंगा सही हो जाएंगे. इस दौरान जिला अधिकारी नाले का निर्माण देखकर कई बार ईओ, जेई और ठेकेदार को फटकारते हुए नजर आए.