/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/HADSA-4.jpg)
उत्तर प्रदेश। Hardoi Big Accident हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गर्रा नदी में गिर गई जिस पर करीब 24 किसान सवार थे। इनमें 13 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और बाकी 11 लोगों की तलाश जारी है। शनिवार को एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जानें क्या है पूरी घटना
हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि बेगराजपुर गांव के रहने किसान शनिवार को पाली कस्बे में अपनी खीरे की फसल बेचने गये थे और रात करीब 11 बजे गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि पाली कस्बे के करीब गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पर 24 लोग सवार थे, जिसमें 13 लोग बाहर सुरक्षित निकल आये हैं और शेष की तलाश की जा रही है। गोताखोर व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें