Advertisment

Celebrity Buzz: हार्दिक पांड्या ने बेटे और माहिका संग शेयर किए सुकून भरे पलों के फोटो

author-image
Ujjwal Jain

हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर हलचल मचा दी है—इस बार अपने बेटे अगस्त्य और माहिका शर्मा के साथ बिताए गए सुकून भरे, खुशियों से भरे पल साझा करके। वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य को थामे दिखाई देते हैं, जबकि माहिका उनके बिल्कुल पास बैठी मुस्कुरा रही हैं। फैंस के लिए यह इसलिए भी खास है, क्योंकि हार्दिक और माहिका के रिश्ते की चर्चाएँ पहले से थीं, लेकिन अगस्त्य के साथ तीनों को एक साथ देखकर लोग अब इसे एक तरह से फैमिली मोमेंट मान रहे हैं। इसी साल की शुरुआत में हार्दिक ने माहिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया था, जिसने सभी को चौंका दिया था। इसके बाद दिवाली सेलिब्रेशन में भी यह कपल एकसाथ पारंपरिक लुक में नज़र आया था, जिसने उनकी कैमिस्ट्री को और भी पब्लिक कर दिया। अब इन लेटेस्ट तस्वीरों ने एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा तेज कर दी है—क्या यह नया फैमिली फ्रेम है? क्या हार्दिक, माहिका और अगस्त्य अब अपने रिश्ते को और भी खुलकर सामने ला रहे हैं? सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं, लेकिन एक बात साफ है—ये तस्वीरें हार्दिक की लाइफ के एक नए, शांत और खुशहाल फेज़ की झलक दिखा रही हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें