Hardik Patel Statement: कांग्रेस ने नहीं दिया मेरा साथ ना दिया काम, नेता हार्दिक का बयान चर्चा में….

नई दिल्ली। Hardik Patel Statement इस वक्त की बड़ी खबर में कांग्रेस से इस्तीफा दिए पूर्व नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) का बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पर भरोसा किया था लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा नहीं जताया। बता दें कि, हार्दिक ने बीते दिन पार्टी से इस्तीफा दिया था।
जाने क्या बोले हार्दिक
आपको बताते चलें कि, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद दिए बयान में हार्दिक पटेल ने कहा कि, कांग्रेस पर मुझे जो भरोसा था, उसपर न वो खरे उतरे न मैं खरा उतर पाया। न मुझे काम करने का मौका मिला न उन्होंने मुझे कभी काम दिया… हमने काम मांगा तभी तो उनको समस्या आ गई, अगर पद मांगा होता तो शायद दे देते। इसके अलावा आगे कहा कि, जब इस्तीफा देने की बात आई तो बड़ी हिम्मत से देना पड़ा। कांग्रेस में रहकर मैंने अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन के 3 साल बिगाड़े, मैं अगर बाहर भी होता तो प्रदेश के हितों के लिए और भी ज्यादा काम कर सकता था।
कोई उद्योगपति अपनी मेहनत से बना है, अगर कोई उद्योगपति मेहनत करता है तो हम उसपर ये लांछन नहीं लगा सकते कि सरकार उसको मदद कर रही है। हर मुद्दे पर आप अडानी, अंबानी को गाली नहीं दे सकते। अगर प्रधानमंत्री गुजरात से हैं तो आप उसका गुस्सा अडानी, अंबानी पर क्यों डाल रहे हैं: हार्दिक पटेल pic.twitter.com/6aQE3NFs01
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2022
0 Comments