नई दिल्ली। Hardik Joinning BJPइस वक्त की बड़ी खबर में कांग्रेस से इस्तीफा दिए पूर्व नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) का बयान सामने आया है। जहां पर उन्होंने की सियासी भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं। हालांकि, एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने 10 दिनों के भीतर बड़ी घोषणा के संकेत दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के ही साथी रहे जिग्नेश मेवाणी (jignesh mevani) की टिप्पणियों पर भी जवाब दिया। गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष रहे पटेल ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस की सदस्यता छोड़ने का ऐलान किया था। वह लंबे समय से पार्टी की गतिविधियों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे।Hardik Joinning BJP
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूँ की आपको भगवान श्री राम से क्या दुश्मनी हैं ? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत ? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर भी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) May 24, 2022
वही उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा की मैंने पहले भी कहा था की कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुक़सान पहुँचाने का प्रयास करती हैं। Hardik Joinning BJPआज पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने बयान दिया की राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते है!
कांग्रेस से सवाल(हार्दिक पटेल)
इतना ही नही उन्होंने कही की मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूँ की आपको भगवान श्री राम से क्या दुश्मनी हैं ? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत ? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर भी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।
73 गुर्जर भाइयों को श्रद्धांजलि(हार्दिक पटेल)
वही उन्होंने गुर्जर संस्थान के लोगों को अपनी शहादत देने वाले सभी 73 गुर्जर भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। समाज के लोगों में जागरूकता लाने और उनके लिए संघर्ष करते हुए अपनी शहादत देने के इस पूरे क्रम ने मेरे लिए सदैव एक प्रेरणा का काम किया हैं।Hardik Joinning BJP