/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/hardik-mahika-relationship.webp)
हाइलाइट्स
हार्दिक पांड्या ने की रिलेशनशिप ऑफिशियल
मॉडल माहिका शर्मा संग शेयर की रोमांटिक फोटो
सोशल मीडिया पर छाया कपल का प्यार
Hardik-Mahika Relationship: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरकार अपने फैंस को बड़ी खबर दे दी है। लंबे समय से चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई रिलेशनशिप को आधिकारिक बना दिया है। पांड्या ने मॉडल और फैशन इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती माहिका शर्मा के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें साझा कर सभी को चौंका दिया।
[caption id="" align="alignnone" width="720"]
हार्दिक पांड्या की इंस्टा स्टोरी।[/caption]
दो साल बाद नई शुरुआत की ओर हार्दिक पांड्या
नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के लगभग दो साल बाद हार्दिक पांड्या ने अपने जीवन में नई शुरुआत की है। 10 अक्टूबर की सुबह उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह माहिका के साथ समुद्र किनारे रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में हार्दिक कैजुअल अंदाज में ओवरसाइज जैकेट, शॉर्ट्स और चप्पल पहने दिख रहे हैं, जबकि माहिका ने सफेद शर्ट ड्रेस पहन रखी है। दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। हार्दिक ने इस पोस्ट में माहिका के इंस्टाग्राम हैंडल को टैग किया, जिससे यह साफ हो गया कि यह रिश्ता अब ऑफिशियल है।
[caption id="" align="alignnone" width="854"]
मुंबई एयरपोर्ट पर माहिका के साथ हार्दिक को स्पॉट किया गया।[/caption]
सोशल मीडिया पर छाया कपल का रोमांटिक अंदाज
हार्दिक की पोस्ट के कुछ ही घंटों में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। क्रिकेटर ने एक और पोस्ट में कपल की मोनोक्रोम फोटो शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आए। माहिका ब्लैक लेदर मिनी ड्रेस में गॉर्जियस दिख रही थीं, जबकि हार्दिक ने कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक में सबका ध्यान खींचा। तस्वीर के कैप्शन में पांड्या ने नीली बुरी नजर (evil eye) की इमोजी डाली।
[caption id="" align="alignnone" width="854"]
माहिका और हार्दिक।[/caption]
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Promo: मालती चाहर और मृदुल तिवारी की झगड़े की गली, प्रोमो में दिखा गुस्से का तांडव
फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया और कुछ ही देर में #HardikPandya और #MahikaSharma सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। कई यूजर्स ने लिखा कि “अब दिल माहिका के पास है” तो कुछ ने हार्दिक को “India’s most eligible bachelor no more” कहते हुए बधाई दी।
माहिका शर्मा कौन हैं
माहिका शर्मा भारतीय फैशन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। वह हार्दिक से सात साल छोटी हैं और कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने ELLE और Grazia जैसी शीर्ष मैगजीन के कवर पेज पर अपनी जगह बनाई है। 2023 में उन्हें ‘Indian Fashion Awards’ में ‘Model of the Year’ का खिताब भी मिला था। माहिका ने तनिष्क, यूनिक्लो और वीवो जैसे ब्रांड्स के लिए प्रमुख कैंपेन में हिस्सा लिया है।
[caption id="" align="alignnone" width="1264"]
माहिका शर्मा।[/caption]
माहिका को अक्सर टॉप डिजाइनर्स जैसे मनीष मल्होत्रा, तरुण तहिलियानी और अनीता डोंगरे के आउटफिट्स में रैंप पर देखा गया है। सोशल मीडिया पर भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, जहां वे अपने फैशन और ट्रैवल से जुड़ी तस्वीरें साझा करती हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="650"]
माहिका के साथ हार्दिक[/caption]
फैंस की अटकलों पर लगी मुहर
पिछले कुछ महीनों से हार्दिक और माहिका के रिश्ते को लेकर अफवाहें जोरों पर थीं। कई बार दोनों को मुंबई में साथ देखा गया था। माहिका ने हाल ही में एक पोस्ट में हार्दिक की जर्सी नंबर ‘33’ को अपनी उंगली पर दिखाया था, जिससे फैंस को उनके रिश्ते का अंदाजा हो गया था। लेकिन अब जब हार्दिक ने खुद उनके साथ तस्वीर साझा की, तो सभी कयास खत्म हो गए।
Amitabh Bachchan Birthday: 12 फ्लॉप फिल्मों के बाद कैसे महानायक बने अमिताभ बच्चन, जानें कैसा रहा एंग्री यंग मैन का सफर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amitabh-bachchan-birthday-12-movies-flop-big-b-journey-mahanayak-interesting-facts-hindi-news.webp)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज के एंग्री यंग मैन की शुरुआत की 12 फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई थीं। अमिताभ बच्चन को प्लॉप न्यूकमर का टैग दे दिया गया था। अमिताभ बच्चन ने फ्लॉप न्यूकमर के टैग को एंग्री यंग मैन में बदल दिया। कैसे उनकी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें