Advertisment

Hardik Pandya and MS Dhoni Viral Photo: क्या आने वाली है शोले-2, 'जय और वीरू' वाले अवतार में दिखे हार्दिक और धोनी, सामने आई तस्वीर

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें शोले के जय और वीरू के किरदार में हार्दिक पंडया और एमएस धोनी नजर आ रहे है।

author-image
Bansal News
Hardik Pandya and MS Dhoni Viral Photo:  क्या आने वाली है शोले-2, 'जय और वीरू' वाले अवतार में दिखे हार्दिक और धोनी, सामने आई तस्वीर

Hardik Pandya and MS Dhoni Viral Photo: खेल के गलियारे से एक खास खबर आज सामने आ रही है जहां पर भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें शोले के जय और वीरू के किरदार में हार्दिक पंडया और एमएस धोनी नजर आ रहे है।

Advertisment

हजारों बार रिट्वीट हुई तस्वीर

आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया में सामने आई इस तस्वीर में भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी नजर आ रहे है। जिसे हजारों बार रिट्वीट कर दिया गया है, लाइक्स करने वाले यूजर्स की संख्या भी लाखों में आ चुकी है। इस तस्वीर में वह एमएस धोनी के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिनकी मैदान के बाहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद कम ही नजर आती है और दूसरा यह कि यह तस्वीर शोले के 'जय और वीरू' वाले अवतार में क्लिक की गई है।

Image

शोले के किरदार है जय और वीरू

आपको बताते चलें कि, भारतीय सिनेमा जगत की सबसे मशहूर फिल्मों में शामिल 'शोले' में जय यानी अमिताभ बच्चन और वीरू यानी धर्मेन्द्र पूरे वक्त इसी तरह की एक बाइक पर नजर आते हैं. हार्दिक ने इस तस्वीर के कैप्शन में भी शोले का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है, 'शोले-2 जल्द आ रही है'।

एमएस धोनी Amitabh bachchan ms dhoni भारत बनाम न्यूजीलैंड IND vs NZ dharmendra Hardik Pandya ind vs nz t20 series ind vs nz 1st t20 हार्दिक पांड्या Hardik Pandya and MS Dhoni Hardik Pandya captaincy Hardik Pandya photo with Dhoni Hardik Pandya tweet Jay and Veeru sholay भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज भारत-न्यूजीलैंड पहला टी20
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें