Advertisment

Hardik-Natasha Wedding Viral: उदयपुर में हार्दिक-नताशा ने रचाई हिंदू शादी ! रॉयल लुक में तस्वीरें आई सामने

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग राजस्थान के उदयपुर में शादी रचाई है।

author-image
Bansal News
Hardik-Natasha Wedding Viral:  उदयपुर में हार्दिक-नताशा ने रचाई हिंदू शादी ! रॉयल लुक में तस्वीरें आई सामने

Hardik-Natasha Wedding Viral: राजस्थान के उदयपुर से खबर सामने आ रही है जहां पर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग राजस्थान के उदयपुर में शादी रचाई है। जहां पर कपल ने हिंदू रीति -रिवाज से 15 फरवरी को शादी की है। बता दें कि, दोनों कपल रॉयल लुक में नजर आ रहा है।

Advertisment

रॉयल लुक पहन फिर एक दूजे के हुए नताशा-हार्दिक

आपको बताते चलें कि, उदयपुर की उदयसागर लेक में बने रैफल्स होटल में हार्दिक और नताशा ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई थी। बारात में खुद हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुनाल पंड्या ने जमकर डांस किया। डीजे साउंड पर दोनों भाई जमकर थिरके। इसके बाद हिंदू पंरपरा के अनुसार रात करीब 7:45 बजे कपल ने सात फेरे लिए। अंग्नि के समक्ष विधि-विधान से सारी रस्में निभाईं। आपको बताते चलें कि, इस दौरान कपल हार्दिक क्रीम कलर की शेरवानी और नताशा ने रेड और गोल्डन जोड़े में नजर आए है।

ImageImage

14 फरवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी

आपको बताते चलें कि, इससे पहले कपल ने वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी में नताशा व्हाइट गाउन में और हार्दिक ब्लैक सूट में नजर आए। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। खास बात यह है कि शादी में उनका 2 साल का बेटा भी शामिल हुआ। आपको बता दें कि, नताशा एक्ट्रेस और मॉडल हैं और सर्बिया की रहने वाली हैं।

wedding Viral Video viral Hardik Pandya Wedding hardik and natasa wedding hardik and natasha wedding hardik and natasha wedding date hardik natasa wedding hardik natasa wedding photos hardik natasha christian wedding look viral hardik natasha wedding hardik natasha wedding grand entry video hardik pandya natasa wedding hardik pandya natasha wedding natasa hardik grand wedding natasa hardik wedding natasha hardik wedding viral shorts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें