Advertisment

Harda Suicide Case : नाबालिग ने घर में फांसी लगाकर दी जान, आत्महत्या के कारणों का नहीं चल सका पता

हरदा। जिले में एक नाबालिग बच्ची ने घर में Harda Suicide Case अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर कॉलोनी के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

author-image
Bansal News
Harda Suicide Case : नाबालिग ने घर में फांसी लगाकर दी जान, आत्महत्या के कारणों का नहीं चल सका पता

हरदा। जिले में एक नाबालिग बच्ची ने घर में Harda Suicide Case अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर कॉलोनी के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि नाबालिग हरदा जिले की जोशी कालोनी की गली नंबर 9 में अपने परिवार के साथ रहती थी। आज नाबालिग ने मकान के एक कमरे में फांसी लगा ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब आज दोपहर में नाबालिग की बहन चाय लेकर कमरे में पहुंची तो उसने बहन को कमरे में दुपट्टे से लटका पाया। बहन ने नाबालिग के फांसी लगाने की जानकारी पापा को दी। नाबालिग के पापा ने बच्ची को फांसी के फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नाबालिग के सुसाइड की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल नाबालिग ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आ सकते है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi Suicide suicide news Harda Suicide Case Harda Suicide Case NEWS Harda Suicide Case TODAY HARDA suicide NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें