/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Harda-Road-Accident.webp)
Harda Road Accident: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में साल के आखिरी दिन भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां चार बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। बताते हैं एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने दो बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हादसा हुआ। घटना छीपाबड़ थाना के सोनपुरा गांव की है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1874122314201387073
इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सगाई समारोह से लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक, चारों युवक दो बाइक पर सवार होकर सगाई समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम सोनपुरा के पास एक पिकअप वाहन ने दोनों गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार चारों युवकों की जान चली गई।
उज्जैन में पिकअप पलटने से 3 की मौत, 14 घायल
मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हैं, इनमें पांच की हालत घंभीर है।
घटना तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से हुई। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज महिदपुर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि पिकअप में 24 लोग सवार थे। हादसे के बाद से चालक फरार है।
ये भी पढ़ें: MP Atithi Shikshak Reservation: एमपी सरकार का बड़ा कदम, अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण
पिकअप मजदूरों को लेकर रतलाम जा रही थी
जानकारी के मुताबिक हादसा महिदपुर तहसील के डेलची गांव में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। पिकअप मजदूरों को लेकर रतलाम जा रही थी। रफ्तार काफी तेज होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ऊतरकर पलट गई। जिससे मजदूर नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोग और कुछ राहगीर मदद के लिए पहुंचे, साथ में पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: MP में भारतीय वन सेवा के 5 अफसरों के ट्रांसफर: रविंद्रमणि त्रिपाठी कान्हा टाइगर रिजर्व के नए फील्ड डायरेक्टर बने
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें