सलीम शाह, हरदा। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। यहां कभी तेज तो कभी हल्की बारिश देखने को मिल रही है। वहीं प्रदेश के हरदा जिले में लगाता 3 घंटे तेज बारिश का दौर जारी रहा जिस कारण गाँव की निचली बस्ती में में पानी भर गया और स्कूल में बच्चे फंस गए जिन्हें SDRF की टीम की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई।
क्या है मामला
हरदा जिले के ग्राम गहाल में बीते दिन 3 बजे से लगातार तेज बारिश हो रही थी जिससे ग्राम के नाले का जल स्तर बढ़ गया और गाँव की निचली बस्ती में बसे ग्रामीणों के घर में पानी भर गया। इस दौरान जब शाम 4:30 आस-पास स्कूल की छुट्टी हुई तो नाले पर बने पुल पर पानी होने के कारण बच्चे और स्कूल स्टाफ वहीं फंस गया। जिसके बाद गांव के लोगों ने इस मामले की सूचना जिला कार्यालय को दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर SDRF की टीम, तहीलदार, एसडीएम मौके पर पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं SDRF की टीम ने कुछ ही देर में बच्चों और स्कूल के स्टाफ़ को सुरक्षित वहां से निकाल लिया। राहत की बात ये है इस पूरे हादसे में किसी भी तरह कि कोई जन हानि नही हुई है।