Advertisment

Harda marriage viral video: किसान पिता के सम्मान में बेटा ट्रेक्टर से पहुंचा बारात

Harda marrige viral video:किसान पिता के सम्मान में बेटा ट्रेक्टर से पहुंचा बारात...Harda marriage viral video: In honor of the father of the farmer, the son reached the tractor procession neet

author-image
Bansal News
Harda marriage viral video: किसान पिता के सम्मान में बेटा ट्रेक्टर से पहुंचा बारात

HARDA:  अपने पिता को सम्मान दिलाने के लिए कोई शादी में ट्रेक्टर लेकर पहुंच जाये तो ये बात सुनकर ही हैरानी होती है।क्योंकि आजकल के युवाओं में देखा गया है कि वो महंगी-महंगी गाड़ियां में बैठकर शादी में जाना चाहते हैं।लेकिन एक अनोखी शादी की घटना हरदा में हुई है जहां किसान के बेटे ने अपने पिता को सम्मान देने के लिए अपनी शादी में कार या बाइक से नहीं बल्कि खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा। दूल्हे जितेंद्र राजपूत ने कहा कि ट्रैक्टर में अपनी शादी पर पहुंचना उनके लिए गर्व की बात है।

Advertisment

मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
खास बात यह है कि जिले के ग्राम गाड़ामोड़ से आई बारात में दूल्हा जितेंद्र राजपूत खुद ट्रेक्टर चला रहा था। अनोखे अंदाज में दुल्हन लेने आए दूल्हे बने जितेंद्र का कहना है कि कोई बारात में प्लेन, हेलीकॉप्टर या कार से जाता है, लेकिन उनके पिता किसान हैं इसलिए वे खेती में उपयोग आने वाले वाहन ट्रैक्टर खुद चलाकर दुल्हन ब्याहने आए हैं।

शादीकावीडियोसोशलमीडियापरवायरल

हरदा जिले में 3 मई आखातीज को हुए एक विवाह का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल जिले के गाडामोड़ के रहने वाले किसान शंकर सिंह राजपूत के बेटे जितेंद्र का विवाह नर्मदापुरम जिले के बिसोनी कला की रहने वाली युवती सोनी राजपूत से तय हुआ था। हरदा के राजपूत छात्रावास में बारात लेकर पहुंचे जितेंद्र राजपूत के अंदाज की सब लोग चर्चा कर रहे हैं।

पेशे से किसान और कक्षा 12 तक शिक्षित जितेंद्र अपनी बारात में खुद ट्रेक्टर चलाकर दुल्हन के साथ सात फेरे लेने पहुंचे। तोरन द्वार पर ट्रेक्टर में सवार दूल्हे का स्वागत किया गया। जितेंद्र ने कहा की खुद की शादी में ट्रैक्टर से आना उनके लिए गर्व का विषय  है क्योकि वे किसान हैं। मौजूद लोगों ने भी कहा कि पहली बार इस तरह से दूल्हे को ट्रेक्टर पर देखकर थोड़ा अचरज भी हुआ और अच्छा भी लगा।

Advertisment

Harda marriage viral video

Advertisment
चैनल से जुड़ें