हरदा। Harda “Kitab Ghar” : अगर आप भी अपने बच्चों की पुरानी किताबे किसी बच्चे को देकर mp breaking news उसका भविष्य संवारना चाहते हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। जी हां बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर हरदा कलेक्टर ने एक सराहनीय पहल करते हुए किताब बैंक शुरू किया है। जिसमें सभी से किताबों को डोनेट करने की अपील की है। आपको बता दें कलेक्टर ऋषि गर्ग ने विद्यार्थियों का ध्यान शिक्षा के प्रति बढ़ाने को लेकर हर ग्राम पंचायत में पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया है।
लोगों से की अपील — Harda “Kitab Ghar” :
आपको बता दें इस पहल पर कलेक्टर गर्ग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में स्थापित किए गए किताब घरों के लिए पुस्तकें और पाठ्य सामग्री दान करें। साथ ही साथ बच्चों के भविष्य निर्माण में अपना सहयोग करें। कलेक्टर गर्ग के अनुसार वर्तमान दौर में बच्चों का ध्यान पुस्तकों की जगह मोबाइल पर हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल गेम खेलने से बच्चों के मस्तिष्क का विकास नहीं हो पाता।
Harda “Kitab Ghar” :
शिक्षा को बढ़ावा देने, किताबों के प्रति रूझान और पुस्तकें पढ़ने की आदत, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से जिले की ग्राम पंचायतों में सामुदायिक सहयोग से किताब घर स्थापित किए गए हैं। जिसमें अच्छी पुस्तकें पढ़ने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होगा। साथ ही पढ़ने की आदत हो जाएगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हर ग्राम पंचायत में पुस्तकालय स्थापित किया जा रहा है।
हरदा कलेक्टर की अनोखी पहल ग्राम पंचायतों में खुल रहे किताब घर..#harda #हरदा @projsharda @collectorharda @rishigargias pic.twitter.com/s1S2uuMOQ6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2023
साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिकों से अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन या दिवंगत परिजनों की स्मृति में अपने पास के गांव की पंचायत में बने किताब घरों में शिक्षाप्रद एवं देश के महान लोगों के जीवन से जुड़ी किताबे दान करने की अपील की है। ताकि हम अपने भावी पीढ़ी को सही दिशा दे सकें।