Advertisment

Harda Kashi Express Train : जनरल कोच में ब्रेक जाम से ट्रेन में भड़की आग ! बाल-बाल बचे यात्री, सामने आया वीडियो

हरदा काशी एक्सप्रेस (Harda kashi express) के जनरल कोच में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टला।

author-image
Bansal News
Harda Kashi Express Train : जनरल कोच में ब्रेक जाम से ट्रेन में भड़की आग ! बाल-बाल बचे यात्री, सामने आया वीडियो

हरदा:  Harda Kashi Express Train  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही जहां पर हरदा काशी एक्सप्रेस (Harda kashi express) के जनरल कोच में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टला। जहां पर रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर से काबू पाया गया। बता दें कि, यह ट्रेन मुंबई से गोरखपुर जा रही थी।

Advertisment

जानें कैसे हुआ हादसा

आपको बताते चलें कि, यह हादसा मंगलवार बीती रात का बताया जा रहा है जिसमें मुंबई से गोरखपुर जा रही ट्रेन नंबर 15017 काशी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आग लग गई थी, इसी दौरान आग लगने की सूचना मिलने पर ट्रेन में बैठ लोग काफी घबरा गए. ट्रेन के दरवाजे और बोगी के पीछे वाले हिस्से पर आग की लपटे दिखाई दे रही थी. जिससे लोग और ज्यादा घबरा गए. पूरी बोगी में धुआं भी होने लगा. देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई और लोग चिल्लाने लगे. महज कुछ ही देर में लोग ट्रेन उतर गए. औऱ पूरी बोगी खाली हो गई. वहीं आग लगने की वजह ब्रेक जाम होने से उत्पन्न घर्षण की वजह से बताई जा रही है।

https://www.instagram.com/reel/CoZPAeiOTmd/

आग की लपटें दिखते ही खाली हुई पूरी बोगी

यहां पर बताया जा रहा है कि, जैसै ही आग की सूचना यात्रियों को लगी ट्रेन में बैठ लोग काफी घबरा गए. ट्रेन के दरवाजे और बोगी के पीछे वाले हिस्से पर आग की लपटे दिखाई दे रही थी। जिसमें पूरी बोगी में धुआं होने लगा देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई और लोग चिल्लाने लगे. महज कुछ ही देर में लोग ट्रेन उतर गए. औऱ पूरी बोगी खाली हो गई।

Train accident indian railway इंडियन रेलवे harda fire in train हरदा रेल में आग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें