हरदा: Harda Kashi Express Train इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही जहां पर हरदा काशी एक्सप्रेस (Harda kashi express) के जनरल कोच में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टला। जहां पर रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर से काबू पाया गया। बता दें कि, यह ट्रेन मुंबई से गोरखपुर जा रही थी।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसा मंगलवार बीती रात का बताया जा रहा है जिसमें मुंबई से गोरखपुर जा रही ट्रेन नंबर 15017 काशी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आग लग गई थी, इसी दौरान आग लगने की सूचना मिलने पर ट्रेन में बैठ लोग काफी घबरा गए. ट्रेन के दरवाजे और बोगी के पीछे वाले हिस्से पर आग की लपटे दिखाई दे रही थी. जिससे लोग और ज्यादा घबरा गए. पूरी बोगी में धुआं भी होने लगा. देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई और लोग चिल्लाने लगे. महज कुछ ही देर में लोग ट्रेन उतर गए. औऱ पूरी बोगी खाली हो गई. वहीं आग लगने की वजह ब्रेक जाम होने से उत्पन्न घर्षण की वजह से बताई जा रही है।
https://www.instagram.com/reel/CoZPAeiOTmd/
आग की लपटें दिखते ही खाली हुई पूरी बोगी
यहां पर बताया जा रहा है कि, जैसै ही आग की सूचना यात्रियों को लगी ट्रेन में बैठ लोग काफी घबरा गए. ट्रेन के दरवाजे और बोगी के पीछे वाले हिस्से पर आग की लपटे दिखाई दे रही थी। जिसमें पूरी बोगी में धुआं होने लगा देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई और लोग चिल्लाने लगे. महज कुछ ही देर में लोग ट्रेन उतर गए. औऱ पूरी बोगी खाली हो गई।