/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Harda-Karni-Sena-Lathicharge.webp)
Harda Karni Sena Lathicharge
Harda Karni Sena Lathicharge Controversy: मध्य प्रदेश के हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए रिपोर्ट तलब की है। यह घटना रविवार को हरदा के राजपूत हॉस्टल में हुई लाठीचार्ज के बाद करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान सामने आई।
सीएम ने यह पोस्ट करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना से मिली चेतावनी के बाद की। उन्होंने कार्रवाई नहीं करने पर बिहार चुनाव में बीजेपी को जवाब देने की बात कही। जिसके बाद राजनीतिक हलको में हलचल मच गई। दोपहर करीब 3.41 बजे सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर हरदा लाठीचार्ज पर संज्ञान लिया। CM मोहन यादव ने X पोस्ट पर लिखा, "सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव हमारी प्राथमिकता है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को भी अनुमति नहीं है।
https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1945425985303924827
लाठीचार्ज से सेना में बढ़ा आक्रोश
13 जुलाई को हरदा में करणी सेना कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस कार्रवाई में प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर समेत 60 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिससे करणी सेना में आक्रोश हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष-आंदोलन करेगा समाज
हरदा में 13 जुलाई को हुए पुलिस लाठीचार्ज ने देश में सियासी हलचल मचा दी है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो राजपूत समाज राज्यव्यापी आंदोलन करेगा।
कार्रवाई नहीं तो बिहार में देंगे जवाब
करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि राजपूत समाज ने बीजेपी को महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में जिताया है, यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार हाथ से निकल जाएगा। अगर राजपूत समाज को यूं ही अनदेखा किया गया, तो बिहार चुनाव में इसका जवाब जरूर मिलेगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Nursing Scam: मध्यप्रदेश के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों में नहीं होंगे नए एडमिशन, हाईकोर्ट ने मान्यता पर भी लगाई रोक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Nursing-Scam-Paramedical-College-Admission-Recognition-Ban-High-Court-order-hindi-news-750x466.webp)
MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों को एक बड़ा झटका लगा है। 16 जुलाई, बुधवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों में नए एडमिशन पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें