Advertisment

Harda Karni Sena Case: हरदा के हॉस्टल में घुसकर लाठीचार्ज करती नजर आई पुलिस, स्टूडेंट बोले-जाति पूछ-पूछकर पीटा

Harda Karni Sena Case: मध्यप्रदेश में हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा गरमाया हुआ है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पुलिस हॉस्टल में लाठीचार्ज करती दिख रही है।

author-image
Rahul Garhwal
Harda Karni Sena Case: हरदा के हॉस्टल में घुसकर लाठीचार्ज करती नजर आई पुलिस, स्टूडेंट बोले-जाति पूछ-पूछकर पीटा

हाइलाइट्स

  • करणी सेना पर लाठीचार्ज का मामला
  • पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शेयर किया वीडियो
  • पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर किया था लाठीचार्ज
Advertisment

Harda Karni Sena Case: मध्यप्रदेश में हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा गर्माता जा रहा है। प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पुलिस हॉस्टल में घुसकर युवाओं पर लाठियां बरसाती नजर आ रही है।

[caption id="attachment_858824" align="alignnone" width="946"]Harda Karni Sena lathicharge case hostel police Digvijay Singh share video हॉस्टल में पुलिस का लाठीचार्ज[/caption]

'कुछ छत पर चढ़े, बालकनी से कूदे'

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राजपूत हॉस्टल में पुलिस के लाठीचार्ज से बचने के लिए स्टूडेंट छत पर चढ़ गए। वहीं कुछ लोग बालकनी से कूदते भी नजर आ रहे हैं। कुछ लोग टीनशेड में भी छुप रहे हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_858830" align="alignnone" width="927"]harda case पुलिस से बचने के लिए छुपे हुए लोग[/caption]

युवा बोले-हमारी जाति पूछकर लाठियां बरसाई

युवाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि हमारी जाति पूछकर लाठियां बरसाई गईं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हॉस्टल में घुसकर लाठीचार्ज करने की न्यायिक जांच की मांग की है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौजूद रही एक छात्रा के घर जाकर उससे बातचीत की।

दिग्विजय सिंह को छात्रा ने बताई पूरी घटना

[caption id="attachment_858842" align="alignnone" width="912"]harda digvijay singh पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह लाठीचार्ज के वक्त मौजूद छात्रा से मिलने पहुंचे[/caption]

Advertisment

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को छात्रा ने बताया कि बडे़-बडे़ दादा जी लोग पुलिस अधिकारी से बात कर रहे थे। वो जैसे ही बात करके बाहर गए और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस वाले बहुत बेरहमी से मारते रहे। एक आदमी को घुटनों और पीठ पर मारते रहे। कई लोगों को अंदर घुसने की जगह नहीं मिली। उनके साथ बहुत मारपीट की। पुलिस ने पैरों से कई कमरों के गेट तोड़ दिए।

राजपूत समाज के युवाओं का विरोध

पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ राजपूत समाज के युवा सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं। जता रहे हैं। युवाओं ने लिखा कि जिस प्रकार कश्मीर में आतंकवादियों ने नाम पूछ-पूछकर हिंदुओं को मारा था, ठीक उसी प्रकार हरदा में SP, DSP और TI के आदमियों ने राजपूतों के नाम पूछ-पूछकर मारा। जिस प्रकार से लाठी चार्ज किया गया, ऐसा महसूस हो रहा था जैसे वहां कोई बलिदानी समाज नहीं बल्कि देश के आतंकवादी हो।

ये खबर भी पढ़ें: MP में तय वजन से अधिक भारी मिले स्कूल बैग, कांग्रेस प्रवक्ता- शिक्षा माफियाओं ने कमीशन की लालच में बढ़ाया

Advertisment

मानव अधिकार आयोग को ज्ञापन

राजपूत समाज के संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष राजीव टंडन को ज्ञापन दिया है। राजपूत समाज के नेताओं ने मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष से कहा कि हरदा के राजपूत छात्रावास में महिलाओं, मासूम बच्चों और पुरुषों पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया। राजपूत समाज की मांग है कि आयोग की टीम जल्ग हरदा जाकर पीड़ितों से मिलकर वास्तविक तत्वों की जांच करें। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

समोसा-जलेबी पर कोई चेतावनी नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया स्पष्टीकरण, कहा- सेहत का ध्यान रखकर खाएं

Health Ministry Samosa Jalebi Warning: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्टों पर क्लेरिफिकेशन दिया है, जिनमें दावा किया गया था कि मंत्रालय ने समोसा, जलेबी और लड्डू जैसे लोकप्रिय भारतीय स्नैक्स पर चेतावनी लेबल जारी करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने इन रिपोर्टों को “भ्रामक, गलत और निराधार” करार दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Harda Karni Sena Case Harda Karni Sena lathicharge case Harda hostel lathicharge case Digvijay Singh shared the video of lathicharge lathicharge in Rajput hostel in Harda police hostel lathicharge harda harda lathicharge video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें