Harda Lathicharge CM Mohan Yadav Action: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के करणी सेना (Karni Sena) पर हुए लाठीचार्ज (Lathicharge) के मामले में हरदा (Harda) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति (Additional Superintendent Police RD Prajapati), एसडीएम कुमार सानू (SDM Kumar Sanu) और एसडीओपी अर्चना शर्मा (SDOP Archana Sharma) को तत्काल हटाया दिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मस्कूले (Kotwali police station in-charge Prahlad Singh Maskule) और ट्रैफिक थाना प्रभारी संदीप सुनेश (Traffic police station in-charge Sandeep Sunesh) को नर्मदापुरम आईजी ऑफिस (Narmadapuram IG Office) में अटैच किया।
हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है। थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है।
समाज के…— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 27, 2025
यहां से बढ़ा लाठीचार्ज का मामला
13 जुलाई को हरदा (Harda) राजपूत छात्रावास (Rajput Hostel) में करणी सेना कार्यकर्ताओं (Karni Sena) पर पुलिस (Police) ने लाठीचार्ज (Lathicharge) कर आंसू गैस के गोले (tear gas shells) छोड़े थे। इस कार्रवाई में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर (Karani Sena State President Jivan Singh Sherpur) समेत 60 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर किया गया था। करणी सेना कार्यकर्ताओं (Karni Sena) से लाठीचार्ज (Lathicharge) का मामला गरमा गया था। जिसको लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन भी हुए, लेकिन सरकार की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी थी चेतावनी
हरदा जिले में 13 जुलाई को हरदा (Harda) के राजपूत छात्रावास (Rajput Hostel) में लाठीचार्ज (Lathicharge) के मामले में जिसके बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना (Karni Sena National President Mahipal Singh Makrana) का बड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) और भाजपा (BJP) को खुली चेतावनी दी थी कि दोषी पुलिसकर्मियों (guilty policemen) के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर राजपूत समाज (Rajput society) राज्यव्यापी आंदोलन (statewide movement) करेगा।
यह खबर भी पढ़ें: Harda Karni Sena Controversy: हरदा लाठीचार्ज पर CM मोहन यादव ने मांगी रिपोर्ट,कहा-सौहार्द बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं
BJP को झटका देने की थी चेतावनी
करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना (Karni Sena National President Mahipal Singh Makrana) ने चेताया था कि राजपूत समाज (Rajput society) ने बीजेपी (BJP) को महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) के चुनाव (Election) में जिताया है, यदि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार (Bihar) हाथ से निकल जाएगा। अगर राजपूत समाज (Rajput society) को यूं ही अनदेखा किया गया, तो बिहार चुनाव (Bihar Election) में इसका जवाब जरूर मिलेगा।
चेतावनी बाद जांच के दिए थे निर्देश
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना (Karni Sena National President Mahipal Singh Makrana) के बयान के बाद सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने जांच के निर्देश दिए थे। जांच रिपोर्ट (investigation report) के बाद सरकार (MP Government) की ओर से अधिकारियों पर एक्शन (action against officials) लिया गया है। राजपूत समाज (Rajput society) के छात्रावास (Hostel) में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई थी। लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP DR Case: एमपी के 4.50 लाख पेंशनर्स को DR देने से पहले क्यों ली जा रही CG से सहमति? HC का केंद्र, राज्य सरकार को नोटिस
MP DR Case High Court Notice 2025: मध्य प्रदेश में 1 नवंबर 2000 के बाद के करीब 4.50 लाख पेंशनर्स (pensioners) की महंगाई राहत (DR) का मामला गरमा गया है। इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने कड़ा रुख अपनाया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…