हाइलाइट्स
-
हरदा में गुर्जर समाज का सख्त फैसला
-
शादी में डीजे बजाने पर बैन
-
महिलाएं सड़क पर नहीं नाचेंगी
Harda Gurjar samaj DJ womens dance ban: हरदा में गुर्जर समाज ने सामाजिक सुधार के लिए सख्त फैसला लिया है। गुर्जर समाज ने किसी भी शादी या खुशी के मौके पर डीजे बजाने पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही शादी में महिलाओं के सड़क पर डांस करने पर भी पाबंदी लगाई है। इस नियम को तोड़ने पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
जुर्माना नहीं भरा तो कड़ी सजा
गुर्जर समाज ने फरमान जारी करते हुए कहा कि अगर 11 हजार रुपये का जुर्माना नहीं भरा तो दोषी को 6 महीने के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। इस दौरान दोषी के घर न तो समाज के लोग आएंगे। न दोषी को किसी के घर जाने की अनुमति होगी। दोषी को समाज के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा।
सड़क पर महिलाओं का नाचना बैन
गुर्जर समाज ने ये फैसला भी किया कि शादी-विवाह या अन्य किसी शुभ कार्य पर गुर्जर समाज की महिलाएं सड़क पर नहीं नाचेंगी। समाज का मानना है कि डांस के दौरान असामाजिक तत्व महिलाओं के वीडियो बनाकर वायरल कर सकते हैं। महिलाओं की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। गुर्जर समाज की महिलाओं के घर-आंगन या निजी परिसर में डांस करने पर कोई रोक नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: सिर्फ सड़क पर ही नहीं, इमरजेंसी में पानी पर भी चलेगी ये कार!
भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की कार्यकारिणी की पहली बैठक में फैसला

हरदा के गुर्जर मंगल भवन में भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई। बैठक के अध्यक्ष हरगोविंद मोकाती रहे। अध्यक्ष समेत समाज के अलग-अलग पदाधिकारियों ने शपथ ली।
रेल टिकट बुकिंग की टाइमिंग 15 अप्रैल से बदल जाएगी ! जानें ये दावा सच है या झूठ
irctc booking time change: कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदलने वाली है। 15 अप्रैल से AC और नॉन AC ट्रेन टिकट का बुकिंग टाइम बदल जाएगा। आखिर ये दावा कितना सच है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…