Advertisment

हरदा में गुर्जर समाज का कड़ा फैसला: शादी में DJ पर बैन, महिलाएं सड़क पर नहीं नाचेंगी, नियम तोड़ा तो 11 हजार जुर्माना

Harda Gurjar samaj DJ womens dance ban: हरदा में गुर्जर समाज ने सामाजिक सुधार के लिए कड़ा फैसला किया है। गुर्जर समाज ने शादियों में डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई है। महिलाएं भी सड़क पर नहीं नाचेंगी।

author-image
Rahul Garhwal
Harda Gurjar samaj DJ womens dance ban

हाइलाइट्स

  • हरदा में गुर्जर समाज का सख्त फैसला
  • शादी में डीजे बजाने पर बैन
  • महिलाएं सड़क पर नहीं नाचेंगी
Advertisment

Harda Gurjar samaj DJ womens dance ban: हरदा में गुर्जर समाज ने सामाजिक सुधार के लिए सख्त फैसला लिया है। गुर्जर समाज ने किसी भी शादी या खुशी के मौके पर डीजे बजाने पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही शादी में महिलाओं के सड़क पर डांस करने पर भी पाबंदी लगाई है। इस नियम को तोड़ने पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

जुर्माना नहीं भरा तो कड़ी सजा

गुर्जर समाज ने फरमान जारी करते हुए कहा कि अगर 11 हजार रुपये का जुर्माना नहीं भरा तो दोषी को 6 महीने के लिए समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। इस दौरान दोषी के घर न तो समाज के लोग आएंगे। न दोषी को किसी के घर जाने की अनुमति होगी। दोषी को समाज के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा।

सड़क पर महिलाओं का नाचना बैन

Gurjar samaj DJ womens dance ban

गुर्जर समाज ने ये फैसला भी किया कि शादी-विवाह या अन्य किसी शुभ कार्य पर गुर्जर समाज की महिलाएं सड़क पर नहीं नाचेंगी। समाज का मानना है कि डांस के दौरान असामाजिक तत्व महिलाओं के वीडियो बनाकर वायरल कर सकते हैं। महिलाओं की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। गुर्जर समाज की महिलाओं के घर-आंगन या निजी परिसर में डांस करने पर कोई रोक नहीं है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: सिर्फ सड़क पर ही नहीं, इमरजेंसी में पानी पर भी चलेगी ये कार!

भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की कार्यकारिणी की पहली बैठक में फैसला

[caption id="attachment_795867" align="alignnone" width="666"]Harda Gurjar samaj DJ ban meeting भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की कार्यकारिणी की पहली बैठक[/caption]

harda gurjar

हरदा के गुर्जर मंगल भवन में भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई। बैठक के अध्यक्ष हरगोविंद मोकाती रहे। अध्यक्ष समेत समाज के अलग-अलग पदाधिकारियों ने शपथ ली।

Advertisment

रेल टिकट बुकिंग की टाइमिंग 15 अप्रैल से बदल जाएगी ! जानें ये दावा सच है या झूठ

irctc booking time change: कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदलने वाली है। 15 अप्रैल से AC और नॉन AC ट्रेन टिकट का बुकिंग टाइम बदल जाएगा। आखिर ये दावा कितना सच है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

harda harda news Harda Gurjar samaj DJ womens dance ban Harda Gurjar society Harda Gurjar society DJ banned Harda Gurjar society womens dance banned Harda Gurjar society fined 11 thousand Harda Gurjar samaj DJ ban Harda Gurjar samaj womens dance ban
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें