Advertisment

Harda factory blast: हरदा हादसे में पीएम मोदी ने किया मदद का ऐलान, राज्य शासन मृतकों के परिजनों को देगा 4 लाख का मुआवजा

Harda factory blast: फैक्टरी ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा लगातार बड़ रहा है. केंद्र और राज्य शासन ने मृतकों के परिजनों के लिए मदद का ऐलान किया

author-image
Bansal news
Harda factory blast: हरदा हादसे में पीएम मोदी ने किया मदद का ऐलान, राज्य शासन मृतकों के परिजनों को देगा 4 लाख का मुआवजा

हाइलाइट्स

  • केंद्र PMNRF से मृतकों के परिजनों को देगा 2-2 लाख
  • केंद्र सरकार घायलों को देगी 50-50 हजार रुपए
  • राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 4-4 लाख
Advertisment

Harda factory blast: हरदा में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से पूरा हरदा दहल उठा. फैक्टरी (Harda factory blast) में हुए ब्लास्ट में अबतक तक 12 लोगों की मौत हो गई है.यह आंकड़ा और भी बड़ सकता है. वहीं घटना में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सीएम मोहन यादव ने मामले में तत्परता दिखाते हुए बचाव और राहत के लिए निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी ने भी घटना पर दु:ख जताया है.

   संबंधित खबर: हरदा में अवैध पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट से 11 की मौत, कई लोग घायल; क्या है ताजा अपडेट
 सीएम ने 4-4 लाख की सहायता का किया ऐलान
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान कर जख्मों पर मलहम लगाने की कोशिश की है.सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. वहीं घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने का ऐलान किया है. साथ ही घटना की जांच के लिए समिति का भी गठित किया. सीएम मोहन यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट कर घटना (Harda factory blast) पर दु:ख जताया.

— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 6, 2024


   केंद्र ने भी किया मदद का ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी ने  हादसे (Harda factory blast) पर दुख जताया और मदद का ऐलान भी किया. केंद्र सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया. साथ ही घायलों को भी 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. PMO) की ओर से ‘एक्स’ पर किये गए एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई. पोस्ट में के मुताबिक, PM मोदी ने इस हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई.

Advertisment

— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2024

Bansal News cm mohan yadav on harda blast Harda factory blast harda tragedy pm modi on harda blast mpnews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें