/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Assembly-Budget-Session-1.jpeg)
हाइलाइट्स
विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन
वित्त मंत्री पेश करेंगे द्वितीय अनुपूरक बजट
सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे हरदा विधायक
MP Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में आज बजट सत्र का दूसरा दिन है। हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने सुतली बम (प्रतिकात्मक) की माला पहनकर विधानसभा (MP Assembly Budget Session) पहुंचे। हरदा हादसे को लेकर सदन के अंदर घमासान मचा हुआ है। चर्चा चल रही है। विपक्ष ने सदन में मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग उठाई है। विधानसभा अध्यक्ष ने चर्चा के लिये समय में वृद्धि की है। हरदा घटना पर चर्चा पूरी होने तक सत्र चलेगा।
2.05 PM
सदन से विपक्ष का वॉकआउट
हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में सदन में विपक्ष ने हंगामा किया और वॉक आउट कर दिया है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार दोषियों को बचा रही है। मौतों के आंकड़ों पर भी सवाल उठाया है।
2.00 PM
कितना भी बड़ा अधिकारी हो बचेगा नहीं : सीएम
सदन में अब सीएम जवाब दे रहे हैं। स्थगन के जवाब में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि घटना में दोषियों को सजा मिसाल बनेगी। घटना की जानकारी जैसे ही कैबिनेट में मिली। कैबिनेट की बैठक को बीच में ही रोका गया। भारत सरकार को भी घटना की सूचना दी। अधिकारियों के हटाने को लेकर सीएम ने कहा कि कितना भी बड़ा अधिकारी हो कोई नहीं बचेगा।
1.45 PM
सरकार अधिकारियों को बचाने में लगी : नेता प्रतिपक्ष
हरदा घटना पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोल रहे हैं। सिंघार ने कहा कि पेटलावद में घटना हुई 2 साल केस चला। बाद में सब बरी हो गए। ये सरकार जनता के लिए है या अधिकारियों को बचाने के लिए। हरदा घटना में भी अधिकारियों को बचाया जा रहा है। क्या ये अधिकारी साल में एक बार पटाखा फैक्ट्री में जाकर निरीक्षण करने पहुंचे। कभी नहीं, सिर्फ अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त थे। जो लोग गंभीर घायल हुए हैं, वो अब जीवन भर काम नहीं कर पाएंगे। उनके लिए सरकार क्या कर रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ओपन कोर्ट इंक्यावरी की मांग के साथ मामले में CBI जांच की मांग भी उठाई। सिंघार ने कहा कि तत्कालीन कमिश्नर को जांच के दायरे में लाया जाए।
1.40 PM
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर दिया
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर दिया है। हरदा घटना पर डेढ़ घंटा निर्धारित किया है। संवेदनशील मामले पर चर्चा भी संवेदना के साथ करें।
1.00 PM
हरदा विधायक ने मौतों की संख्या पर उठाए सवाल
हरदा विधायक रामकिशोर दोगने ने मौतों के आंकड़ों पर सवाल उठाया। दोगने ने कहा कि फैक्ट्री में 600 लोग थे। इलाज के लिए केवल 200/250 लोग ही आए तो फिर बांकी कहां गए।
फैक्ट्री के तलघर में करीब 200 लोगो के अभी भी दबे रहने की आशंका है। रेस्क्यू टीम ने तलघर में ठीक से नहीं देखा। आरोपी की चार चार फैक्ट्रियां चल रही थी। आग फेल जाती तो पूरा शहर बर्बाद हो जाता। बेसमेन्ट में विस्फोटक रखा था। आशंका है कि मिलेट्री में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक था। बहुत सारे लोग अभी भी मिसिंग है।
12.50 PM
कलेक्टर-एसपी को हटाने से कुछ नहीं होगा
विपक्ष ने कहा कि कलेक्टर एसपी को हटाने से कुछ नहीं होगा। इसी मामले पर हाईकोर्ट में रिट लगी थी। विस्फोटक नियंत्रक अधिकारी कोर्ट में जवाब नहीं दे पाए। मानव जीवन पर संकट खड़ा कर रहे हैं। घटना और मौतें के जिम्मेदार तक पहुंचना चाहिए। 25-25 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाए।
12.45 PM
विपक्ष ने पूछा- कृषि भूमि पर कैसे चल रही थी फैक्ट्री
हरदा ब्लास्ट मामले को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़े किये हैं। रामनिवास रावत ने पूछा कि पटवारी तहसीलदार क्या कर रहे थे? कृषि भूमि पर फैक्ट्री कैसे संचालित हो रही थी? बारूद का इतना स्टॉक कैसे रखा गया? लेबर्स का बीमा था या नहीं? विपक्ष ने कहा कि जो घटना के लिए जिम्मेदार है, वही मौतों के लिये जिम्मेदार है। रावत ने हादसे में मौतो के आंकड़ो पर सवाल खड़े किये हैं।
12.30 PM
नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, विजयवर्गीय ने दिया जवाब
विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मंजूरी मिल गई है। हरदा मामले को लेकर उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि हरदा की घटना बहुत गंभीर है। सरकार को सदन के अंदर होना चाहिए था। सरकार अपने चेंबर में बैठी हुई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम हादसे पर गंभीर है। रामनिवास रावत ने कहा कि फैक्ट्री में जब हादसा हुआ कितने लोग थे। इसकी जानकारी नहीं दी गई। लायसेंस निरस्त होने के बाद भी फैक्ट्री चल रही थी।
12.15 PM
स्कॉलरशिप पर मंत्री का जवाब- जल्द मिलेगी, पोर्टल खोल दिया है
स्कॉलरशिप को लेकर डॉ. राजेश पांडेय ने मुद्दा उठाया। पांडेय ने कहा कि दो सालों से स्कॉलरशिप की राशि नहीं मिली है। इस पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जवाब दिया कि स्कॉलरशिप की राशि बकाया है। हम देने वाले हैं पोर्टल खोल दिया है। जल्द ही स्कॉलशिप की राशि दे दी जाएगी। सदन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक आरिफ मसूद पर चुटकी ली। उन्होंने क​हा कि आरिफ जी शिक्षा पर सवाल कर रहे हैं, इसका मतलब है मेरा देश बदल रहा है।
12.10 PM
सरकार हादसे के तथ्यों को छिपा रही है : कमलनाथ
हरदा हादसे पर कमलनाथ ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। बंसल न्यूज पर बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सरकार हरदा हादसे के तथ्यों को छिपा रही है। मामले को निष्पक्ष ढंग से देखने की जरूरत है।
12.00 PM
मार्शल ने विधायक के गले से उतारी माला
हरदा विधायक रामकिशोर दोगने सुतली बम की प्रतिकात्मक माला पहनकर सदन (MP Assembly Budget Session) के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन मुख्य प्रवेश द्वार पर मौजूद मार्शल ने उनके गले से माला उतार ली।
इस पर विधायक दोगने ने कहा कि वे अंदर हाल तो तक माला पहनकर जा सकते हैं, वैसे भी ये कागजों की प्रतिकात्मक माला है, बम नहीं है। उसके बाद भी मार्शल नहीं माने। जिसके बाद विधायक दोगने माला उतारकर सदन के अंदर चले गए।
जांच कमेटी में लोकल विधायक को शामिल करने की मांग
हरदा विधायक रामकिशोर दोगने ने कहा कि हरदा हादसे पर जांच के लिये जो कमेटी बनाई गई है उसमें लोकल विधायक को शामिल किया जाना चाहिए। दोगने ने मौतों की संख्या पर भी सवाल उठाए हैं।
सदन में उठेगा हरदा ब्लास्ट का मुद्दा
विधानसभा सत्र (MP Assembly Budget Session) में हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट हादसे को लेकर हंगामे के आसार बने हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दिन पहले ही कह चुके हैं कि वे इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोपियों के संरक्षण का आरोप लगाया था। हालांकि सीएम कह चुके हैं कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो गई है, अब विपक्ष सवाल नहीं उठाएगा।
सीएम ने कहा- सरकार ने की कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बंसल न्यूज से कहा कि सरकार अपना काम कर रही है। हरदा हादसे में सरकार ने जो किया है, उससे मैसेज साफ है। अब कोई गलती नहीं करेगा, विपक्ष अब सवाल नहीं उठाएगा।
अनुपूरक बजट पेश होगा
अंतरिम बजट सत्र के दूसरे दिन वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट अनुमान पेश करेंगे। आज ही के दिन दो ध्यानाकर्षण और 13 आवेदन पेश होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें