Advertisment

Harbhajan Singh Retirement: हरभजन लेंगे संन्यास! अगले सत्र में बड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी के जुड़ने की तैयारी

Harbhajan Singh Retirement: हरभजन लेंगे संन्यास! अगले सत्र में बड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी के जुड़ने की तैयारी Harbhajan Singh Retirement: Harbhajan will retire! Preparations for the joining of big IPL franchises in the next season

author-image
Bansal News
Harbhajan Singh Retirement: हरभजन लेंगे संन्यास! अगले सत्र में बड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी के जुड़ने की तैयारी

नई दिल्ली। भारत के पूर्व आफ स्पिनर हरभजन सिंह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) IPL 2022 की एक बड़ी फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के अहम सदस्य के रूप में नजर आएंगे। पिछले आईपीएल के पहले चरण में 41 साल के हरभजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से कुछ मुकाबले खेले थे लेकिन लीग के यूएई चरण में एक भी मैच नहीं खेले। उम्मीद है कि हरभजन Harbhajan Singh Retiremen अगले हफ्ते प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा करेंगे और इसके बाद उनके कुछ फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ से जुड़ने की पेशकश में से किसी एक को स्वीकार करने की उम्मीद है।

Advertisment

आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘यह भूमिका सलाहकार, मार्गदर्शक या सलाहकार समूह का हिस्सा बनने की हो सकती है लेकिन वह जिस फ्रेंचाइजी से बात कर रहा है वह उसके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती है। वह नीलामी में खिलाड़ियों को चुनने में भी फ्रेंचाइजी की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाएगा।’’ हरभजन ने हमेशा खिलाड़ियों को निखारने में रुचि दिखाई है और एक दशक तक मुंबई इंडियन्स से जुड़े रहने के दौरान बाद के वर्षों में टीम के साथ उनकी यही भूमिका थी। पिछले साल केकेआर के साथ जुड़े रहने के दौरान हरभजन ने वरूण चक्रवर्ती का मार्गदर्शन करने में काफी समय बिताया।

आईपीएल के पिछले सत्र की खोज रहे वेंकटेश अय्यर ने इससे पहले खुलासा किया था कि हरभजन ने केकेआर की ओर से उनके एक भी मैच नहीं खेलने से पहले कुछ नेट सत्र के बाद कहा था कि वह लीग में सफल रहेंगे। यहां तक कि पिछले सत्र में केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान इयोन मोर्गन ने भी टीम चयन के मामलों में हरभजन की सलाह मानी थी। सूत्र ने कहा, ‘‘हरभजन सत्र खत्म होने के बाद संन्यास की औपचारिक घोषणा करना चाहता है। एक फ्रेंचाइजी के साथ उसने विस्तृत बात की है जिसने काफी रुचि दिखाई है लेकिन करार की औपचारिकता पूरी होने के बाद ही वह इस बारे में बात करना पसंद करेगा।’’

"articleSection IPL Chennai Super Kings Harbhajan Singh हरभजन सिंह Team india Suresh Raina IPL 2022 Kolkata Knight Riders ipl team Ajinkya Rahane "articleSection" Harbhajan Singh Retirement "articleSection" IPL 2022 bhajji harbhajan harbhajan retirement harbhajan singh records harbhajan singh retirement harbhajan singh stats IPL Mega Auction Latest news nad update IPL मेगा ऑक्शन Unsold Players update अनसोल्ड प्लेयर्स अंबाती रायुडू सुरेश रैना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें