Advertisment

harbhajan singh dhath:अपराधियों की तुलना शहीदों से क्यों? , भगत सिंह के करीबी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

author-image
Bansal News
harbhajan singh dhath:अपराधियों की तुलना शहीदों से क्यों? , भगत सिंह के करीबी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

PUNJAB: दिल्ली की राजनीति में स्वतंत्रता सेनानियों की बात न हो ऐसा संभव नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली के सीएम अक्सर केंद्र की एजेंसियो के द्वारा उनके पार्टी के नेताओं के ऊपर कार्रवाई के बाद नेताओं की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों करते रहते है। इस बीच भगत सिंह के करीबी हरभजन सिंह धाथ ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अपनी लड़ाई को राजनीतिक लड़ाई ही रखें।

Advertisment

बता दें कि बीते रविवार को ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी नीति मामले में जांच का सामना कर रहे मनीष सिसोदिया और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन तुलना भगत सिंह से की थी। उन्होंने कहा था - "जेल की सलाखों और फांसी का फंदा भगत सिंह के दृढ़ इरादों को नहीं रोक सका। यह आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा दी और आशा दी उज्ज्वल भविष्य के लिए।”

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1581540186076610561?s=20&t=TGOiEoL-BjgtRls-h6zSSg

अब स्वतंत्रता सेनानी के रिश्तेदार हरभजन सिंह धाथ ने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा,"भ्रष्टाचार के मामलों में पकड़े गए अपराधियों की तुलना शहीदों से क्यों की जा रही है? वह इससे क्या राजनीतिक लाभ चाहते थे? जो भी हो, राजनीतिक रूप से लड़ो। शहीदों के साथ उनकी तुलना मत करो। यह केवल भगत सिंह के बारे में नहीं है, बल्कि समानता भी नहीं है। अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ। ”

Advertisment

"सत्येंद्र जैन की भगत सिंह से तुलना करने से ज्यादा शर्मनाक बात नहीं हो सकती है। वह महीनों से जेल में बंद है और अदालत उसे जमानत देने से इनकार कर रही है। और आप उसकी तुलना भगत सिंह से करते हैं। हमें कोई समस्या नहीं है यदि आप उसका अनुसरण करते हैं दृष्टि, लेकिन भगत सिंह के साथ किसी की बराबरी न करें।" साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पंजाब की खराब स्थिति पर ध्यान देना चाहिए, जहां इसी साल 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ आप ने सरकार बनाई।

गौरतलब है कि केजरीवाल की टिप्पणी उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा आबकारी नीति मामले में नोटिस जारी किए जाने के बाद आई थी, जिसमें सिसोदिया एक आरोपी हैं।

bjp Satyendar Jain freedom fighters aap government punjab do not equate criminals with martyrs harbhajan singh dhath kejriwal equates sisodia with bhagat singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें