Advertisment

IPL 2023: क्रिकेट के लिए सही नहीं, कोहली-गंभीर विवाद पर बोले हरभजन

सोमवार 1 मई को आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हुआ। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच विवाद देखने को मिला।

author-image
Bansal News
IPL 2023: क्रिकेट के लिए सही नहीं, कोहली-गंभीर विवाद पर बोले हरभजन

IPL 2023: सोमवार 1 मई को आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हुआ। बारिश से प्रभावित लो स्कोरिंग मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हरा दिया। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद ने सुर्खियां बटोरी। जहां पारी के आखिरी कुछ ओवरों में एलएसजी के नवीन-उल-हक और कोहली के बीच बहस देखने को मिली। वहीं, मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच खींचतान देखने को मिली।

Advertisment

क्रिकेट के लिए सही नहीं था

इसी बीच भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने मामले पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि मैच के दौरान कुछ भी हुआ वह क्रिकेट के लिए सही नहीं था। भारतीय क्रिकेटर ने ट्विटर पर लिखा, "मैंने 2008 में श्रीसंत के साथ जो किया उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। विराट कोहली लेजेंड हैं, उन्हें इस तरह की बातों में नहीं पड़ना चाहिए। विराट और गंभीर के बीच जो कुछ भी हुआ वह क्रिकेट के लिए सही नहीं था।"

जानिए क्या है विवाद

दरअसल, लखनऊ की पारी के 16वें और 17वें ओवर में क्रीज पर मौजूद एलएसजी के खिलाड़ी नवीन-उल-हक और आरसीबी के विराट कोहली के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान अमित मिश्रा को बीच-बचाव करते देखा गया। वहीं मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने के दौरान नवीन और विराट के बीच खींचतान देखने को मिली।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Chadha Engagement : 13 मई को सगाई करेंगे परिणीति-राघव, सामने आई ये खबर

BCCI ने लगाया जुर्माना

इस घटना के बाद गंभीर और कोहली के बीच भी बहस हो जाती है। इस दौरान लखनऊ के कप्तान केएल राहुल मामला शांत कराने की कोशिश करते नजर आए। बता दें कि बीसीसीआई ने अनुशासनहीनता को देखते हुए जुर्माना लगा दिया है। गंभीर (25 लाख) और कोहली ( 1.07 करोड़) पर उनकी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया, जबकि नवीन पर 50 प्रतिशत यानी 1.79 लाख का जुर्माना लगाया गया।

Harbhajan Singh virat kohli Gautam Gambhir IPL 2023 LSG VS RCB
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें