रामनाथपुरम (तमिलनाडु)। (भाषा) तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में एक गांव में समुद्र तट पर पांच नर कंकाल मिले हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है। पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने बताया कि ये नर कंकाल शनिवार को गांव के वलीनोक्कम समुद्र तट पर मिले। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में हत्या समेत कई पहलुओं से जांच की जा रही है। गांव में 500 मछुआरे रहते हैं जो मत्स्य कंपनियों के लिए मछली पकड़ने का काम करते हैं। इलाके में पिछले कई दिनों से चल रही तेज हवाओं के कारण ये कंकाल रेतीली सतह से ऊपर दिखने लगे थे।
CBFC Category: बच्चे अब अपने माता-पिता की परमिशन से ही देख सकेंगे फिल्में, 5 कैटेगरी में मिलेगा फिल्मों को सर्टिफिकेट!
CBFC New Film categories: सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बच्चों के लिए फिल्म रेटिंग सिस्टम में कुछ बदलाव...