Breaking News: समुद्रतट पर मिले नरकंकाल, तेज हवाओं के कारण रेत की सतह पर आए नजर

रामनाथपुरम (तमिलनाडु)। (भाषा) तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में एक गांव में समुद्र तट पर पांच नर कंकाल मिले हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है। पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने बताया कि ये नर कंकाल शनिवार को गांव के वलीनोक्कम समुद्र तट पर मिले। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में हत्या समेत कई पहलुओं से जांच की जा रही है। गांव में 500 मछुआरे रहते हैं जो मत्स्य कंपनियों के लिए मछली पकड़ने का काम करते हैं। इलाके में पिछले कई दिनों से चल रही तेज हवाओं के कारण ये कंकाल रेतीली सतह से ऊपर दिखने लगे थे।