Advertisment

प्रताड़ित पति ने एसपी से लगाई गुहार, कहा — 'मेडम मुझे मेरी पत्नी से बचा लो'

Harassed husband pleaded with the SP, said - 'Madam save me from my wife' प्रताड़ित पति ने एसपी से लगाई गुहार, कहा — 'मेडम मुझे मेरी पत्नी से बचाओ'

author-image
Bansal News
प्रताड़ित पति ने एसपी से लगाई गुहार, कहा — 'मेडम मुझे मेरी पत्नी से बचा लो'

भिंड। आज तक आपने सुना होगा कि ​पत्नियां अपने पति से परेशान रहती हैं। लेकिन ​मध्यप्रदेश के भिंड में अजीब मामला सामने आया है, जहां एक अपनी पत्नी से प्रताड़ित पति ने पुलिस के सामने गुहार लगाकर अपनी पत्नी से बचाने की अपील की है।

Advertisment

किसी लड़के से करती है बात

इस पीड़ित पति ने महिला डीएसपी पूनम थापा के सामने शिकायत की है, पति का कहना है कि मेरी पत्नी से मुझे बचा लो, मेरी पत्नी मुझे बहुत परेशान करती है, मुझे खाना नहीं देती है, मुझे प्रताड़ित करती है और दिन-रात फोन पर किसी लड़के से बात करती रहती है।

पति हुआ बेहद परेशान

पति ने महिला डीएसपी से कहा कि, मैंने आपके बारे में काफी अच्छा सुना है, इसलिए मेरा देहात थाना होने के बावजूद भी मैं डीएसपी के पास आया हूं। वहीं उसने आगे कहा कि मेरी पत्नी से मुझे परेशान करना बंद करा दें, मैं बहुत परेशान हो गया हूं, ना नौकरी कर पा रहा हूं ना कोई काम कर पा रहा हूं। इसलिए आज आपके यहां गुहार लगाने आया हूं, कि मुझे मेरी पत्नी से बचा लो।

Advertisment
चैनल से जुड़ें