Harak singh Rawat joins Congress: कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत

देहरादून। उत्तराखंड के बड़े नेता हरक सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। हरीश रावत की मौजूदगी में हरक ने पार्टी की सदस्यता ली। भाजपा ने हरक को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद हरक ने कांग्रेस ज्वाइन करने की इच्छा जताई थी। इस दौरान वो रोते हुए दिखे थे।
कांग्रेस वॉर रूम पहुंचे रावत
हरक सिंह रावत कांग्रेस के वॉर रूम 15 जीआरजी में पहुंचे। इस दौरान वॉर रूम में प्रियंका गांधी, हरीश रावत, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह, देवेंद्र यादव व दीपिका पांडेय सिंह मौजूद थे। हरक सिंह रावत ने कांग्रेस की सदस्यता लेने से पहले इन नेताओं से मुलाकात की।
भाजपा ने किया था निष्कासित
उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता हरक सिंह रावत को भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। वे कोटद्वार विधानसभा से विधायक हैं।
Share This
0 Comments