Advertisment

Advocate Strike: वकीलों पर लाठीचार्ज, अधिवक्ताओं का राज्यव्यापी प्रदर्शन और हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

Hapur Police Lathi Charge Advocate Strike: वकीलों पर लाठीचार्ज, अधिवक्ताओं का राज्यव्यापी प्रदर्शन और हड़ताल दूसरे दिन भी जारी.

author-image
Shyam Nandan
Advocate Strike: वकीलों पर लाठीचार्ज, अधिवक्ताओं का राज्यव्यापी प्रदर्शन और हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

लखनऊ। Advocate Strike: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में राज्य भर के अधिवक्ता मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे।

Advertisment

लखनऊ बार एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप नारायण मिश्रा ने बताया, 'हम अपना विरोध जारी रख रहे हैं। मंगलवार को राज्य भर के वकील अदालत परिसर में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और प्रमुख सचिव (गृह) का पुतला जलाएंगे।'

न्यायिक कार्य से दूर रहने का फैसला

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अनुरोध के बावजूद बार एसोसिएशन के सदस्यों ने भी न्यायिक कार्य से दूर रहने का फैसला किया है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, सोमवार रात वकीलों के संगठन की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की गई।

Advertisment

न्यायिक कार्य का बहिष्कारजारी

बयान के अनुसार, बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता मंगलवार को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार रहेंगे।

सोमवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति एम सी त्रिपाठी की पीठ ने वकीलों से काम पर लौटने का अनुरोध करते हुए कहा था कि अदालतें मंगलवार से अपना काम शुरू कर देंगी।

घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित

अपर महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि वकीलों की मांग को देखते हुए सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश हरि नाथ पांडे को हापुड़ घटना की जांच करने वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Advertisment

अदालत ने संबंधित अधिकारियों से यह भी कहा कि वे किसी भी वकील के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करें, चाहे वह घटना में नामजद हो या नहीं।

कल तक जारी रहेगा हड़ताल

संबंधित अधिकारियों के तबादले की वकीलों की मांग पर अदालत ने कहा कि वह इस स्तर पर इस संबंध में कोई आदेश पारित नहीं कर सकती, क्योंकि एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

स्टेट बार काउंसिल ने रविवार को बुलाई गई एक आपात बैठक में पूरे उत्तर प्रदेश के वकीलों से छह सितंबर तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

>> Free Fire: फ्री फायर इंडिया के लॉन्च में कुछ और हफ्तों की देरी, जानें पूरी खबर

>> MP Election 2023: मंडला में गरजे “शाह”, कमलनाथ को बताया “करप्शन नाथ”, गिना दिए घोटाले

>> Chanakya Niti: मुश्किल परिस्थिति में काम आएंगी चाणक्य की ये 3 नीतियां, सही फैसला लने में मिलेगी मदद

>> MP Elections 2023: उमा भारती के बाद वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमित्रा महाजन का छलका दर्द

>> Odisha News: ‘घर-घर’ कार्यक्रम की शुरूआत करेगी कांग्रेस की ओडिशा इकाई, इस दिन से घरों तक जाएगें नेता

advocate strike, advocate strike in hapur, advocate strike in uttar pradesh, police lathi charge in hapur, hapur news in hindi, vakeel par lathi charge, hapur me vakeel hadtaal, वकीलों पर लाठीचार्ज, वकीलों का  हड़ताल, हापुड़ न्यूज, वकील हड़ताल न्यूज, हापुड़ वकील हड़ताल न्यूज

Hapur News in Hindi advocate strike advocate strike in hapur advocate strike in uttar pradesh hapur me vakeel hadtaal police lathi charge in hapur vakeel par lathi charge वकील हड़ताल न्यूज वकीलों का हड़ताल वकीलों पर लाठीचार्ज हापुड़ न्यूज हापुड़ वकील हड़ताल न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें