/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/teddy-day-1.jpg)
नई दिल्ली। Happy Teddy Day 2023 Wishes Live Updates : टेडी-डे आज, ये मैसेज बनाएगा दिन को खास 7 फरवरी से शुरू हुए वैलेंटाइन डे वीक का आज चौथा दिन है। यानि आज प्यार के Happy Teddy Day 2023 दीवाने फुल रंग में रंगे हुए हैं। 10 फरवरी यानि आज का दिन टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। TEDDY DAY 2022 वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है। टेडी—डे Happy Teddy Day 2023 लव पार्टनर के लिए खास है। जो उन लोगों को टेडी बियर देने के लिए है, जिन्हें आप प्यार करते हैं, उन्हें संजोते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं। आप भी इन शायरियों के साथ इन शायराना अंदाज में टेडी—डे को खास बना सकते हैं।
ये रहे टेडी—डे के कुछ खास संदेश — Happy Teddy Day 2023 Wishes Live Updates :
टेडी डे का मौका है
फिर क्यों आपने
खुद को रोका है
जाओ और दे आओ
अपने यार को टेडी,
इस दिन का तो
अंदाज ही अनोखा है
Happy Teddy Day
जब खफा हो जाऊं
तो टेडी देकर मना लेना
अगर कोई खता हो जाए
तो गलती समझ भुला देना…
Happy Teddy Day
टेडी बियर प्यारा हो सकता है
लेकिन आप जितन नहीं होगा!
(हैप्पी टेडी डे स्वीटहार्ट)
प्यार के तोहफे में
टेडी बियर भेज रहा हूं
टेडी की जुबानी तुमसे
I Love You कह रहा हूं
Happy Teddy Day
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहता हूं, आपसे टेडी बियर मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
Happy Teddy Day
तुम हमेशा पास नहीं रह सकते
इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना
हमेशा पास रखेंगे हम
तेरे प्यार का ये नजराना…
Happy Teddy Day
काश इस दुनिया पर
मेरा थोड़ा बस चलता
तुझे टेडी बीयर बनाकर
हमेशा अपने पास रखता
Happy Teddy Bear Day
प्यार ले पकड़ना टेडी बीयर
आई लव यू माई डीयर
Happy Teddy Day
मेरी सभी रातें खूबसूरत होती
अगर टेडी बीयर की जगह
तूम मेरी बांहों में होतीं
Happy Teddy Day
जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं,
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है..
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं…
Happy Teddy Day
मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर
मेरे जिन्दगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए
Happy Teddy Day
दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं
टेडी बियर बनाकर अपने पास रख लूं
Happy Teddy Day
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें