Advertisment

'Happy Teacher's Day': अगले साल पर्दे पर आएगी टीचर्स की कहानी, ये अभिनेत्रियां निभाएगी किरदार, जानें खबर में

अभिनेत्री निम्रत कौर और राधिका मदान ‘हैप्पी टीचर्स डे’ में साथ में अभिनय करती नज़र आएंगी।

author-image
Bansal News
'Happy Teacher's Day': अगले साल पर्दे पर आएगी टीचर्स की कहानी, ये अभिनेत्रियां निभाएगी किरदार, जानें खबर में

मुंबई। 'Happy Teacher's Day':  अभिनेत्री निम्रत कौर (Nimrit Kaur)  और राधिका मदान (Radhika Madan) ‘हैप्पी टीचर्स डे’ में साथ में अभिनय करती नज़र आएंगी। निर्माताओं के मुताबिक, इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन की ‘मैडॉक फिल्म्स’ है और इसकी शूटिंग आज शिक्षक दिवस के मौके पर शुरू की गई। पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Advertisment

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले करेंगे और यह पांच सितंबर 2023 को रिलीज़ की जाएगी। मुसाले को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुजराती फिल्म ‘ रॉन्ग साइड राजू’ और हिंदी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ के लिए जाना जाता है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, “ सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई।” ट्वीट में कहा गया है कि इस मौके पर ‘हैप्पी टीचर्स डे’ फिल्म की घोषणा की जाती है जिसमें निम्रत कौर और राधिका मदान अभिनय करेंगी और यह 2023 के शिक्षक दिवस पर रिलीज़ की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी शूटिंग आज शुरू कर दी गई है।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/IrYwniKqLXHZT6x8.mp4"][/video]

entertainment bollywood Teachers Day बॉलीवुड bollywood films based on teachers Happy teachers day teachers day special teachers day special films टीचर्स डे स्पेशल हैप्पी टीचर्स डे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें