/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/happy-republic-day-2024.jpg)
नई दिल्ली। Happy Republic Day 2024 : कल देश का 74 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। Images, Quotes, Wishes इसे लेकर सभी जगह तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।
अगर आप भी अपनों को गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश देना चाहते हैं तो चलिए हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ देशभक्ति की भावना से भरे संदेश।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/26-jan-1.jpg)
न जियो धर्म के नाम पर
न मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/26-jan-2.jpg)
ये नफरत बुरी है, न पालो इसे
दिलों में है नफरत तो निकालो इसे
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!!
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/26-jan-3-jpg.jpg)
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
हमारी यह पहचान है
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/26-jan-4.jpg)
ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/26-jan-5.jpg)
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/26-jan-6.jpg)
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल् कीक,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना
जय हिन्द , जय भारत।।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/26-jan-7.jpg)
खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं दिल में तिरंगे की
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/26-jan-9-.jpg)
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें