/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/happy-new-year.webp)
Happy New Year 2025: देश-दुनिया के साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में भी नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। एमपी, सीजी और यूपी में अधिकतर होटल्स और रिसोर्ट्स में जमकर नए साल का सेलिब्रशन (Celebration) हुआ। जिसमें डीजे और जोशीले गानों पर युवा जमकर थिरके। साल 2024 की अंतिम रात यानी 31 दिसंबर की नाइट में खूब धमाल मचा। सभी ने रात 12 बजते ही 2024 को गुडबाय बोला और नए साल 2025 का वेलकम किया।
नए साल का जश्न
नए साल 2025 का यह जश्न आज यानी 1 जनवरी को भी एमपी सीजी और यूपी में लोग अपने-अपने ढंग से मनाएंगे। कोई नाच-गाकर, तो कोई टूरिस्ट प्लेसेस पर इंजॉय करेगा, वहीं बड़ी-बड़ी पार्टियां होंगी। इसके साथ ही सनातनधर्मी धार्मिक आयोजन जैसे-अखंड रामायण, सुंदरकांड और अपने-अपने इष्ट देव की पूजा-अर्चनाकर नए साल का स्वागत करेंगे।
धार्मिक स्थलों पर भी खूब पहुंचे लोग
धार्मिक आस्थाओं से जुड़े लोगों ने एमपी के बाबा महाकाल (उज्जैन), यूपी के महाकुंभ प्रयागराज, रामनगरी अयोध्या, ताज महल (आगरा), बांके बिहारी (मथुरा-वृंदावन), वाराणसी, हरिद्वार आदि स्थानों पर पहुंच कर नए साल को सेलिब्रेट किया।
दुनिया ने इस तरह किया नए साल का स्वागत
https://twitter.com/DXBMediaOffice/status/1874192840131305792
https://twitter.com/PlacesMagi15559/status/1874168796807913570
https://twitter.com/SonakshiSinha/status/1874113832622448696
https://twitter.com/sydney_sider/status/1874096769019134263
https://twitter.com/Puf_xx/status/1874147146406260939
https://twitter.com/NdzaviDerrick/status/1874141077399351598
ये भी पढ़ें: MP में विकास के 4 नए मिशन: नए साल में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के सशक्तिकरण के मिशन लॉन्च करेंगे सीएम मोहन यादव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें