Happy New Year 2025: नए उत्साह और उम्मीद के साथ साल 2025 का आरंभ हो गया है। यह नूतन वर्ष भोपाल के लिए रफ्तार का साल होगा। इस बार ऐसे प्रोजेक्ट्स पूरे होने जा रहे हैं, जिनका शहरवासियों को लंबे समय से इंतजार था। नए साल में भोपाल को कौन-सी सौगातें और सुविधाएं मिलेंगी आइए जानते हैं।
भोपाल मेट्रो
भोपाल मेट्रो के पहले चरण के 6.2 किमी रूट पर इस साल मेट्रो दौड़ना शुरू हो जाएगी। सुभाष नगर से एम्स तक आठ स्टेशनों का काम लगभग हो गया है। इस रूट पर जून से कमर्शियल रन शुरू होगा। अगले दो महीने में ट्रैक का लोड टेस्ट और इलेक्ट्रिकल टेस्ट किया जाएगा।
जीजी फ्लाईओवर
गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच 148 करोड़ लागत से बने जीजी फ्लाईओवर को जनवरी में खोला जाएगा। 2734 मीटर लंबा ये शहर का सबसे लंबा फ्लाईओवर है। इसके लोड और लाइट टेस्टिंग हो गई है।
इसके शुरू होने पर वल्लभ भवन चौराहा और गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक 60 फीसदी ट्रैफिक जीजी फ्लाईओवर से होकर गुजरेगा। बोर्ड ऑफिस चौराहा, व्यापमं, प्रगति और मानसरोवर पर ट्रैफिक आधा हो जाएगा।
कोलार 6 लेन
कोलार गेस्ट हाउस तिराहे से गोल जोड़ तक 15 किलोमीटर लंबी कोलार सिक्स लेन तैयार हो गया है। शहर की पहली सीसी सिक्स लेन सड़क पर पार्किंग जोन भी है। इस रोड के बनने से कोलार और इससे जुड़े कॉलोनियों के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। फरवरी तक इसका पूरा काम हो जाएगा।
निशातपुरा रेलवे स्टेशन
नए साल में निशातपुरा रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी। यह स्टेशन शहरवासियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा। इसके शुरू होने से भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम होगी। निशातपुरा रेलवे स्टेशन के निर्माण से क्षेत्रीय परिवहन में भी सुधार होगा।
संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन
संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निर्माण कार्य जारी है। 26 करोड़ की लागत से बन रहे स्टेशन का काम जल्द पूरा होने वाला है।
स्मार्ट मीटर
एमपी विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं। अब स्मार्ट मीटर से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बदलेगी। इससे उपभोक्ताओं के मोबाइल में बिल संबंधी डाटा मिल जाएगा। बिल भुगतान के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना होंगे। य
यह भी पढ़ें-
एमपी में नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ, भोपाल, रायसेन, जबलपुर में कोल्ड डे…
भोपालवासियों के लिए खुशबरी, बेंगलुरु-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब 10 मिनट स्टेशन पर रुकेगी