Image Source: Twitter@All India Radio News
Happy New Year 2021: नई आशाओं और उम्मीदों के साथ कोरोना संकट के बीच पूरी दुनिया में नए साल का आगाज हो गया है। लोगों ने साल 2021 का वेलकम कोरोना गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल की बंदिशों के बीच किया। कोरोना के चलते लगी पाबंदियों के बीच ही पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूब गई है।
Goa: New year celebrations underway in the state's capital Panaji
Fireworks seen in the distance pic.twitter.com/veKNDyQ2Ej
— ANI (@ANI) December 31, 2020
साल 2021 की शुरुआत सबसे पहले न्यूजीलैंड से हुई। भारत में भी नव वर्ष ने जोरदार अंदाज में दस्तक दी है। हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण ज्यादातर लोग अपने घर से नए साल का स्वागत कर रहे हैं।
Punjab: People visit the Harmandir Sahib (Golden Temple) in Amritsar, on account of New year
"We wish well for all the people and hope that the farmers' issues are resolved," says one visitor pic.twitter.com/G0wXHgbzc4
— ANI (@ANI) December 31, 2020
कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू भी लगा हुआ है। इसके बावजूद नए साल के स्वागत में लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आई। दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और गाजे-बाजे के साथ नए साल का स्वागत किया। दिल्ली और मुंबई में ऐतिहासिक जगहों और बड़े ऑफिसों में शानदार लाइटिंग की गई।
Delhi: Gurudwara Bangla Sahib was lit up to mark the commencement of the new year 2021
"We pray for this year to be a lot less painful. We hope that prosperity touches everyone's life," says a visiting devotee pic.twitter.com/rR8Nuyeu4N
— ANI (@ANI) December 31, 2020
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर दिग्गज राजनेताओं ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा, नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्प को बल देता है। कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का यह समय हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें।
आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले।
मेरी कामना है कि आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अंदाज में दी नए वर्ष की बधाई।
Wishing you a happy 2021!
May this year bring good health, joy and prosperity.
May the spirit of hope and wellness prevail.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2021
गुवाहाटी में कैमरे में कैद किया गया साल 2021 का पहला सूर्योदय।
#WATCH | Guwahati in the state of Assam experiences the first sunrise of the new year of 2021 pic.twitter.com/6Kg9wBPCU7
— ANI (@ANI) January 1, 2021
साल 2021 के पहले दिन का स्वागत करने के लिए वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा आरती।
#WATCH | Ganga Aarti being performed at the Assi ghat in Varanasi, on the first day of the year 2021 pic.twitter.com/4KtnmFoIyQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 1, 2021