Advertisment

Happy New Year 2021: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न, कोरोना की बंदिशों के बीच भारत ने इस अंदाज में किया 2021 का वेलकम

Happy New Year 2021: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न, कोरोना की बंदिशों के बीच भारत ने इस अंदाज में किया 2021 का वेलकम, New Year celebration in India people enjoy amid Corona guidelines protocols welcome of new year 2021

author-image
Sonu Singh
Happy New Year 2021: पूरी दुनिया में नए साल का जश्न, कोरोना की बंदिशों के बीच भारत ने इस अंदाज में किया 2021 का वेलकम

Image Source: Twitter@All India Radio News

Happy New Year 2021: नई आशाओं और उम्मीदों के साथ कोरोना संकट के बीच पूरी दुनिया में नए साल का आगाज हो गया है। लोगों ने साल 2021 का वेलकम कोरोना गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल की बंदिशों के बीच किया। कोरोना के चलते लगी पाबंदियों के बीच ही पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूब गई है।

Advertisment

साल 2021 की शुरुआत सबसे पहले न्यूजीलैंड से हुई। भारत में भी नव वर्ष ने जोरदार अंदाज में दस्तक दी है। हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण ज्यादातर लोग अपने घर से नए साल का स्वागत कर रहे हैं।

Advertisment

कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू भी लगा हुआ है। इसके बावजूद नए साल के स्वागत में लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आई। दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और गाजे-बाजे के साथ नए साल का स्वागत किया। दिल्ली और मुंबई में ऐतिहासिक जगहों और बड़े ऑफिसों में शानदार लाइटिंग की गई।

https://twitter.com/ANI/status/1344791074133344257

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर दिग्गज राजनेताओं ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा, नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें।

https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1344804706766389249

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अंदाज में दी नए वर्ष की बधाई।

https://twitter.com/narendramodi/status/1344826208631070720

गुवाहाटी में कैमरे में कैद किया गया साल 2021 का पहला सूर्योदय।

https://twitter.com/ANI/status/1344812491574972419

साल 2021 के पहले दिन का स्वागत करने के लिए वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा आरती।

Advertisment

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1344807315925417984

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News delhi bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal narendra modi #Happy New Year new year celebration Varanasi 2021 welcome Corona guidelines protocols ganga aarti Happy New Year 2021 new year 2021 New Year celebration in India people enjoy 2021 President of India rashtrapati sun rise sun rise of 2021 welcome of new year 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें