Advertisment

Happy Mother's Day 2022 Quotes In Hindi : थककर आंखें उसकी बंद होती हैं, पर मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है....हैप्पी मदर्स डे

Happy Mother's Day 2022 Quotes In Hindi थककर आंखें उसकी बंद होती हैं, पर मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है....हैप्पी मदर्स डे Happy Mother's Day 2022 Quotes In Hindi tired-eyes-her-closed-is-but-mother-sleeping-too-sleeping-too-worry-to-happy-mothers-day-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Happy Mother's Day 2022 Quotes In Hindi : थककर आंखें उसकी बंद होती हैं, पर मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है....हैप्पी मदर्स डे

नई दिल्ली। मां एक ऐसा अहसास जिसे न बयान Happy Mother's Day 2022 Quotes In Hindi : किया जा सकता है और न ही समझाया जा सकता है। एक औरत की जिंदगी तब पूरी होती है जब मां बनती है। वैसे तो मां के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए किसी दिन की जरूरत नहीं होती फिर भी यदि आप भी अपनी मां के दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो चलिए हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं मदर्स—डे के कुछ खास संदेश। क्योंकि 8 मई को मदर्स—डे आ रहा है। तो चलिए...

Advertisment

मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

Happy Mother's Day

हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंदें चाहिए समंदर बनाने के लिए,
पर 'मां' अकेली ही काफी है, बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
Happy Mother's Day

मेरा अस्तित्व तुझ से ही है मां,
तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत,
और तेरा आंसू ही मेरी कमज़ोरी है,
तू कभी नाराज़ ना होना मुझसे,
क्योंकि ज़िंदगी जीने के लिए,
एक तू ही ज़रूरी है।

Advertisment

Happy Mother's Day

कौन-सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन 'मां' नहीं मिलती,
मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िंदगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती।

Happy Mother's Day

थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर,
मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है।

Happy Mother's Day

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे न दे
पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता।
Happy Mother's Day

किसी ने रोज़ा रखा
किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ
जिसने अपने मां-बाप को अपने पास रखा।

Advertisment

Happy Mother's Day

चलती फिरती हुई आंखों से अज़ां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है

-मुनव्वर राना

अभी ज़िंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है

-मुनव्वर राना

Advertisment
चैनल से जुड़ें