Advertisment

Happy Maha Ashtami 2023: महा अष्टमी पर अपनों को जरूर भेजें भक्ति और शक्ति से भरे ये शुभकामना संदेश, जीवन में आएंगी खुशियां

Happy Maha Ashtami 2023: महा अष्टमी पर अपनों को जरूर भेजें भक्ति और शक्ति से भरे ये शुभकामना संदेश, जीवन में आएंगी खुशियां

author-image
Preeti Dwivedi
Happy Maha Ashtami 2023: महा अष्टमी पर अपनों को जरूर भेजें भक्ति और शक्ति से भरे ये शुभकामना संदेश, जीवन में आएंगी खुशियां

Happy Maha Ashtami 2023: रविवार 22 अक्टूबर को अष्टमी तिथि है। इसे महा अष्टमी भी कहते है। नवरात्रि में अष्टमी पूजन का विशेष महत्व होता है। अगर आप भी अपनों को मां दुर्गा की शक्ति और भक्ति से भरे संदेश भेजकर उनके जीवन में खुशियां भरना चाहते हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ भक्ति भरे संदेश।

Advertisment

 महा अष्टमी के शुभकामना संदेश

मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

महा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।

महा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं।

चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।

Advertisment

महा अष्टमी की बधाई

मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।

महाष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।

महा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा

हैप्पी महाष्टमी 2023

चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।

Advertisment

महाअष्टमी 2023 की शुभकामनाएं

Happy Ashtami 2023 Messages Navratri Maha Ashtami 2023 Wishes SMS greetings quotes and status
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें