/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/happy-maha-ashtami-2023.jpg)
Happy Maha Ashtami 2023: रविवार 22 अक्टूबर को अष्टमी तिथि है। इसे महा अष्टमी भी कहते है। नवरात्रि में अष्टमी पूजन का विशेष महत्व होता है। अगर आप भी अपनों को मां दुर्गा की शक्ति और भक्ति से भरे संदेश भेजकर उनके जीवन में खुशियां भरना चाहते हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ भक्ति भरे संदेश।
महा अष्टमी के शुभकामना संदेश
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
महा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं
जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
महा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं।
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
महा अष्टमी की बधाई
मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
मां की मूरत बस गई आंखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।
महाष्टमी 2023 की शुभकामनाएं
तेरी कृपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
महा अष्टमी 2023 की शुभकामनाएं
चारों ओर है छाया अंधेरा
कर दे मां रोशन जीवन मेरा।
तुझ बिन कौन है यहां मेरा
तू जो आए सामने हो जाए सवेरा
हैप्पी महाष्टमी 2023
चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पूर्ण होंगे काम।।
महाअष्टमी 2023 की शुभकामनाएं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें