/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-03-12T171116.997.webp)
Happy Holi 2025 Wishes: होली देशभर में मनाया जाने वाला लोकप्रिय त्योहार है। लोग अपनों को रंग लगाकर इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं। इस साल होली 14 मार्च, शुक्रवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दिन तो दुश्मन भी गले मिल कर गिले-शिकवे दूर कर लेते हैं और खुलकर रंग खेलते हैं। इस खास मौके पर जहां एक दूसरे के घर जाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते हैं, वहीं कई अपने प्रियजनों को सोशल मीडिया के जरिए होली के प्यार भरे मैसेज भेजते हैं। यदि आप भी होली पर अपने प्रियजनों से दूर हैं और उन तक संदेश भेजना चाहते हैं, तो नीचे दी गई शायरियां और बधाई संदेश आपके लिए ही हैं।
अपने प्रियजनों को ऐसे करें होली विश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/VKa56QJd-Add-a-heading-50-240x300.webp)
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Z1OksAgD-Add-a-heading-51-240x300.webp)
प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक हैप्पी होली!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NsXzdq7l-Add-a-heading-52-240x300.webp)
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/oxKG88l7-Add-a-heading-53-240x300.webp)
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो, मस्ती हो कभी न लो,
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे, पॉकेट में भरी माया रहे,
गुड़ लक की हो बौछार, आया होली का त्यौहार।
हैप्पी होली!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/z8ghks3u-Add-a-heading-54-240x300.webp)
चली पिचकारी, उड़ा गुलाल,
रंग बरसे नीले, हरे, लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkgIxKnj-Add-a-heading-56-240x300.webp)
फाल्गुन का रंग और भांग से जंग,
फिर भी मन में गूंजे तरंग,
कि खेलेंगे होली आपके संग!
होली की शुभकामनाएं!
Bhang Khane Ke Fayde: सिर्फ नशा ही नहीं, सेहत के लिए भी फायदेमंद है भांग, इन बीमारियों का कर सकता है जड़ से खात्मा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhang-Khane-Ke-Fayde-Health-Benefits-750x504.webp)
Bhang Khane Ke Fayde, Health Benefits: भांग को अक्सर नशे से जोड़ा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भांग कई गंभीर बीमारियों को दूर करने में मदद कर सकती है? होली के त्योहार पर भांग का विशेष उपयोग किया जाता है, लेकिन आयुर्वेद में इसे एक औषधि के रूप में भी देखा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें