Hanuman Jayanti 2025 Wishes: हनुमान जयंती 2025 का पर्व भक्ति और आस्था का एक विशेष अवसर है, जब भक्त श्री हनुमान जी के जन्मदिन को बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाते हैं। यह दिन उनके साहस, निष्ठा और प्रभु श्रीराम के प्रति अटूट भक्ति को स्मरण करने का होता है। इस शुभ दिन पर लोग मंदिरों में पूजा-पाठ करते हैं, सुंदरकांड का पाठ करते हैं और एक-दूसरे को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देकर मंगल कामनाएं करते हैं। यदि आप भी अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां हैं बेहतरीन संदेश और शुभकामनाएं।
संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
Happy Hanuman Jayanti
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
Happy Hanuman Janmotsav
जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!
Hanuman Jayanti 2025: हनुमान प्रकटोत्सव पर क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए बजरंग बली को चरणामृत, क्या कहते ज्योतिष
Hanuman Jayanti 2025 Par Kya Nahi Karna Chahiye: इस साल हनुमान प्रकटोत्सव (Hanuman Prakat Utsav 2025) 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। भक्त अलग-अलग तरीकों को बजरंग बली (Bajrang Bali) को प्रसन्न करने की कोशिश करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..