Friendship Day 2023 Wishes। जैसा कि, आप जानते है दुनियाभर में दोस्ती का त्योहार यानि अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस आज 6 अगस्त को मनाया जा रहा है वहीं पर इस मौके पर हर कोई अपने सच्चे और प्यारे दोस्त को याद करना नहीं भूलता है। दोस्त जिसने परिवार की तरह हर दुख और सुख में मजबूती के साथ, साथ निभाया है जिसने हमें गिरते हुए समय में संभाला है। एक सच्चे दोस्त को कमा लेने से व्यक्ति खुद को सुखी पाता है ऐसे ही सच्चा दोस्त एक व्यक्ति के जीवन में जरूरी होता है।
अगर आप भी अपने प्यारे दोस्त को मित्रता दिवस की शुभकामना देना चाहते है तो इन खूबसूरत संदेशों से दिन की शुरूआत कर सकते है। इन संदेशों से आपका दोस्त बेहद खुश होगा वहीं पर दोस्ती की आयु और भी गहरी हो जाएगी।
फ्रेंडशिप डे 2023 के बधाई संदेश
- रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर,
वो वक्त के साथ परिवार बन गए.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!- बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023 !
- जब ईश्वर दो लोगों को खून के रिश्ते में
ना बांधने की गलती कर बैठता है,
तब वह दुनिया में सच्चे दोस्तों को बनाकर
अपनी इस गलती को सुधारता है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023!- ऐ मेरे दोस्त, जब से तुम मेरी जिंदगी में आए हो
तुमने इसे खुशियों और आनंद से भर दिया है
ये है वादा मेरा, हर सुख-दुख में सदा रहूंगा साथ तेरे.
तुम्हें फ्रेंडशिप डे की ढेरों शुभकामनाएं !
जानिए कैसे हुई इस दिन की शुरुआत
मित्रता दिवस यानि कि, फ्रेंडशिप की शुरूआत बेहद खास मौके से हुई है जहां पर कहा जाता है, 1935 में अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति को मार दिया था, इस दुखद खबर से आहत होकर उसके दोस्त ने खुदकुशी कर ली। जब यब बात अमेरिका सरकार को पता चली तो उन्हे ये दोस्ती की मिसाल ने प्रभावित किया।
इस घटना के बाद से अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे रूप में मनाने की घोषणा अमेरिकी सरकार ने की है। इस मौके पर जीवन में दोस्त की अहमियत को समझाने के मित्रता दिवस मनाया जाता है।
बहुत प्रचलित है मित्रता की कहानियां
दोस्ती की कहानियां ही अलग होती है ऐसी भारतीय परंपरा में कई जोड़ियां प्रचलित है जिन्होंने सच्ची मित्रता की मिसाल पेश की है। यहां पर सच्ची दोस्ती में कृष्ण और सुदामा की दोस्ती सर्वोपरि मानी जाती है। यहां पर इस दोस्ती की गाथा में मित्र के प्रति ईमानदारी, त्याग और सम्मान का भाव दिखाती है, जो सच्चे मित्र और मित्रता में बेहद जरूरी होती है।
कहते हैं परिवार ऊपर वाले की देन है लेकिन मित्र का चुनाव करने का मौका हर व्यक्ति को मिलता है अगर आपके पास एक सच्चा दोस्त है तो दूर रहकर भी आपको साथी की कमी खलेगी नहीं और हर मोड़ पर साए की तरह साख रहेगा। एक सच्चा दोस्त न सिर्फ हमारे जीवन को सफल बनाता है बल्कि खुशियां बिखेर देते है।
यह भी पढ़ें
Weekly Lucky Date 2023: इस सप्ताह आपके लिए कौन सा दिन होगा शुभ, पढ़ें मेष से मीन तक की लकी डेट
Amarnath Yatra 2023: जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित, यहां जानिए कारण
Chandramukhi 2 New Poster: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, चंद्रमुखी 2 से कंगना का पहला लुक आया सामने
MP Breaking News: मध्य प्रदेश के इस शहर में धारा-144 लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Happy Friendship Day 2023, Friendship Day 2023, International Friendship Day 2023, Happy Friendship Day Messages, Friendship Day Quotes, Happy Friendship Day ke shubhkamana sandesh,