नई दिल्ली। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता Happy Friendship Day SMS 2022 है जो हर रिश्ते से बढ़ कर होता LIFE STYLE NEWS है। इसके लिए किसी उम्र, जाति का बंधन मायने नहीं रखता है। जी अगस्त के माह के पहले रविवार को मनाए जाने वाले इस त्योहार के लिए बस कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ अपनी फीलिंग शेयर कर फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं देना चाहते है। तो चलिए हम आपके साथ शेयर करते हैंं कुछ क्यूट मैसेज। तो चलिए आप भी अभी से तैयारी कर लें और सेव कर लें ये मैसेस।
सेव कर लें ये मैसेस –
वो स्कूल वाली मस्ती, वो कॉलेज वाली आवारगी आओ फिर से करते हैं
बचपन की वो मासूमियत जीवन में फिर से भरते हैं
कहां खो गए वो बेफिक्री वाले दिन
मिलें ना मिलें दोस्त पर हम हर पल तुम्हें याद करते हैं।
Happy Friendship Day 2022
हंसना-मिलना सबसे होता है पर सब दोस्त नहीं होते
सच्चे दोस्तों को समझदार लोग कभी नहीं खोते
किस्मत वाला हूं मैं कि मेरे पास तुम हो
सबके हिस्से में तुम्हारे जैसे दोस्त नहीं होते।
Happy Friendship Day 2022
आज मत करो पढ़ाई, आओ सब मस्ती करते हैं
सारे फ्रेंड्स मिलकर पार्टी करते हैं
हां, बिल चुकाने में कोई बदमाशी नहीं करेगा
मैं बाद में दे दूंगा, ये कोई नहीं कहेगा
अपनी पॉकेट मनी से सब अपना हिस्सा देंगे
आज सब मिलकर जिंदगी का मजा लेंगे।
Happy Friendship Day 2022
जरा तारीफ कर दूं तुम्हारी तो ज्यादा उछलना मत
तुम्हारे साथ गप्प मारना दुनिया का सबसे प्यारा काम है
स्नेहीजनों की लिस्ट में सबसे ऊपर तुम्हारा ही नाम है।
Happy Friendship Day 2022