Advertisment

Happy Father’s Day 2025: फादर्स डे पर अपने पिता को ये मैसेज भेज कर उनके चेहरे पर लाएं प्यारी सी मुस्कान

Happy Father’s Day 2025: इस बार फादर्स डे 15 जून को मनाया जा रहा है। अपने पिता को ये प्यारे-प्यारे संदेश जरूर भेजें।

author-image
Vishalakshi Panthi
Happy Father's Day 2025

Happy Father’s Day 2025: इस साल फादर्स डे 15 जून को मनाया जाएगा। यह दिन खासतौर पर हमारे पिता के संघर्ष, बलिदान और बिना शर्त दिए गए प्यार के लिए उन्हें धन्यवाद कहने और खास महसूस कराने का होता है। हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। अगर आप भी इस मौके पर अपने पापा को शुक्रिया कहना चाहते हैं, तो यहां दिए गए खूबसूरत कोट्स, मैसेज, शायरी और भावनात्मक संदेशों में से कोई एक चुनकर उन्हें भेज सकते हैं।

Advertisment

अपने पिता को भेजें ये संदेश 

Happy Father’s Day 2025

जब दुनिया को आपके जैसे पिता मिल जाएं

तो सुपरहीरो की क्या जरूरत है?

हैप्पी फादर्स डे, पापा!

Happy Father’s Day 2025

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,

तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,

जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,

पिता के साथ से हर राह आसान होती है।

हैप्पी फादर्स डे पापा

Happy Father’s Day 2025

मेरे आदर्श और सबसे अच्छे दोस्त को

फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक अविश्वसनीय पिता और हम सभी

के लिए प्रेरणा बनने के लिए आपका धन्यवाद।

Happy Father’s Day 2025

अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,

उनकी दुआ से चलती है जिंदगी

क्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।

Happy Father’s Day 2025

Happy Father’s Day 2025

शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि

तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो,

इसलिए मैं इसे सरल ही रखूंगा:

मैं तुमसे प्यार करता हूं।

हैप्पी फादर्स डे!

Happy Father’s Day 2025

बात दिल की जान ले जो,

आंखों से दर्द पहचान ले जो,

दर्द हो चाहे हो खुशी,

आंसुओं की पहचान कर ले जो,

वो शख्स जो बेपनाह प्यार करे,

पिता ही तो है वो जो बच्चों के लिए जिए

आई लव यू पापा

Fathers Day 2025 fathers day wishes father's day wishes quotes father's day wishes for dad father's day status in hindi father's day quotes in hindi father's day quotes in hindi shayari father's day images with quotes father's day 2025 date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें