/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Happy-Fathers-Day-2025.webp)
Happy Father’s Day 2025: इस साल फादर्स डे 15 जून को मनाया जाएगा। यह दिन खासतौर पर हमारे पिता के संघर्ष, बलिदान और बिना शर्त दिए गए प्यार के लिए उन्हें धन्यवाद कहने और खास महसूस कराने का होता है। हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। अगर आप भी इस मौके पर अपने पापा को शुक्रिया कहना चाहते हैं, तो यहां दिए गए खूबसूरत कोट्स, मैसेज, शायरी और भावनात्मक संदेशों में से कोई एक चुनकर उन्हें भेज सकते हैं।
अपने पिता को भेजें ये संदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bf9th35B-Add-a-heading-12-240x300.webp)
जब दुनिया को आपके जैसे पिता मिल जाएं
तो सुपरहीरो की क्या जरूरत है?
हैप्पी फादर्स डे, पापा!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/auPQ6vnf-Add-a-heading-13-240x300.webp)
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।
हैप्पी फादर्स डे पापा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qWr91AxV-Add-a-heading-14-240x300.webp)
मेरे आदर्श और सबसे अच्छे दोस्त को
फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।
एक अविश्वसनीय पिता और हम सभी
के लिए प्रेरणा बनने के लिए आपका धन्यवाद।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/b14TwTvX-Add-a-heading-15-240x300.webp)
अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी
क्योंकि खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।
Happy Father’s Day 2025
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/YncsPSGd-Add-a-heading-16-240x300.webp)
शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि
तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो,
इसलिए मैं इसे सरल ही रखूंगा:
मैं तुमसे प्यार करता हूं।
हैप्पी फादर्स डे!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RMQ3K92Y-Add-a-heading-17-240x300.webp)
बात दिल की जान ले जो,
आंखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो खुशी,
आंसुओं की पहचान कर ले जो,
वो शख्स जो बेपनाह प्यार करे,
पिता ही तो है वो जो बच्चों के लिए जिए
आई लव यू पापा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें