
हाइलाइट्स
- चंदौली में गाड़ी पर हमला, नमाजियों में आक्रोश
- ड्रोन से निगरानी, भारी पुलिस बल तैनात
- गाय, नीलगाय और ऊंट जैसे प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए
Happy Eid Al-Adha 2025: प्रदेशभर में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) बड़ी श्रद्धा और कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई जा रही है। सुबह से ही लोग करीब 70 हजार मस्जिदों और ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा करने पहुंचे। कहीं-कहीं खुशियों के बीच तनावपूर्ण घटनाएं भी सामने आईं, जिसके चलते पुलिस पूरे प्रदेश में अलर्ट मोड पर है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-06-07-105657-300x172.webp)
चंदौली में गाड़ी पर हमला, नमाजियों में आक्रोश
चंदौली जिले में उस समय तनाव फैल गया जब बकरीद की नमाज पढ़ने आए कुछ लोगों की गाड़ी का शीशा किसी ने तोड़ दिया। इससे नाराज नमाजियों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और दोषियों की तलाश जारी है।
ड्रोन से निगरानी, भारी पुलिस बल तैनात
लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर जैसे संवेदनशील शहरों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। कानपुर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह खुद मरकजी ईदगाह पहुंचे और लोगों को ईद की बधाई दी। संभल, बरेली और मुरादाबाद समेत कई जिलों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-06-07-105744-300x178.webp)
बकरीद पर विशेष दिशा-निर्देश: सड़कों पर कुर्बानी नहीं
इससे पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश दिए थे।
गाय, नीलगाय और ऊंट जैसे प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए
कुर्बानी केवल निर्धारित स्थानों पर ही हो
सड़कों, सार्वजनिक स्थलों या धार्मिक स्थलों के सामने कुर्बानी पर पूरी तरह प्रतिबंध
अगर कहीं विवाद की स्थिति बनती है तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करे, तहरीर का इंतजार न करे.
Lucknow Murder Case: खौफनाक हत्याकांड, मामा को पहले खिलाया मछली चावल, फिर काट दिया गला, कोर्ट को रील बनाकर दी धमकी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/whatsappvideo2025-06-05at220652-ezgifcom-resize_1749233774.webp)
राजधानी के अलीगंज इलाके की शिवलोक कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 21 वर्षीय अनुज कश्यप ने अपने ही मामा बाबूलाल कश्यप (26) की गला काटकर हत्या कर दी। यह हत्या केवल पारिवारिक रंजिश नहीं, बल्कि प्यार में पागलपन, बदला और सोशल मीडिया पर क्रूर चुनौती का संगम बनकर सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें