Happy Chaitra Navratri 2025 Wishes: जय माता दी! भक्तों के जयकारों के साथ चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पावन पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है। इस साल, नवरात्रि 30 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रही हैं, जिसमें मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की आराधना की जाएगी। इस दौरान श्रद्धालु उपवास रखकर माता की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का आह्वान किया जाता है। इस अवसर पर भक्तजन मां के चमत्कारी मंत्रों, श्लोकों और भजनों का जाप करते हैं। साथ ही, अपने परिवार और प्रियजनों को नवरात्रि की मंगल कामनाएं देते हैं। ‘जय माता दी’ के साथ सभी को शुभकामनाएं दें और इन पावन नौ दिनों को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाएं।
मां तेरे चरणों में भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो कभी हम फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर-भर के तेरे दर से आते हैं।
शुभ नवरात्रि
सजा लो दरबार, मां अंबे आने वाली हैं
हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
शुभ नवरात्रि
नव दीप जलें, नव फूल खिलें
रोज मां का आशीर्वाद मिले।
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में।
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि
नव कल्पना नव ज्योत्सना
नव शक्ति नव आराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो हर मनोकामना।
शुभ नवरात्रि
Powerful Mantra: चैत्र नवरात्रि में दूर करना चाहते हैं जीवन के हर कष्ट, जरूर करें मां दुर्गा के शक्तिशाली मंत्रों का जाप
Chaitra Navrartri 2025 Powerfull Devi Mantra: 30 मार्च रविवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस दौरान भक्त तरह तरह मां दुर्गा को रिझाएंगे। तो चलिए जानते हैं यदि आप इस नवरात्रि के नौ शुभ दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..