Advertisment

Happy Birthday CM Yogi: नाखूनी कुर्ते से लेकर लग्जरी कारों तक, जानें सीएम योगी आदित्यनाथ की वो बातें जो आप नहीं जानते

Happy Birthday CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सादगी और अनुशासन की मिसाल हैं। उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें आज भी लोगों के लिए आश्चर्य का विषय हैं। happy-birthday-up-cm-yogi-adityanath-nakhuni-kurta-luxury-car-weapons-hindi-news-zxc

author-image
Preeti Dwivedi
Happy Birth Day CM Yogi

Happy Birth Day CM Yogi

हाइलाइट्स

  • योगी आदित्यनाथ का खास 'नाखूनी सादा कुर्ता'
  • न जमीन, न घर; फिर भी कारों का शौक
  • सादा भोजन, खिचड़ी है दोपहर की पसंद
Advertisment

Happy Birthday CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देश की राजनीति के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। सादगी, अनुशासन और निडर कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध योगी आदित्यनाथ न केवल अपने प्रशासनिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनके जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी लोगों के बीच बातों का विषय बनी रहती हैं। आइए जानते हैं योगी जी के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी खास बातें जो कम ही लोगों को पता होंगी।

‘नाखूनी सादा कुर्ता’ – खास है सीएम योगी का पहनावा

योगी आदित्यनाथ के पहनावे में सबसे खास उनका कुर्ता है, जिसे 'नाखूनी सादा कुर्ता' कहा जाता है। यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि इस कुर्ते की सिलाई में दर्जी के लंबे नाखूनों की आवश्यकता होती है। गोरखनाथ मंदिर परिसर के दर्जी बुद्धिराम के अनुसार, यह विशेष प्रकार का कुर्ता केवल पारंपरिक ढंग से ही सिल सकता है, जो योगी की साधु वेशभूषा को दर्शाता है।

न घर, न जमीन – फिर भी कारों का शौक

महंत योगी आदित्यनाथ के नाम कोई निजी संपत्ति नहीं है – न घर है, न जमीन। लेकिन उन्हें कारों का खासा शौक रहा है। 2004 में उनके पास क्वालिस, टाटा सफारी और मारुति एस्टीम थी। बाद में उन्होंने इन्हें बदलकर फोर्ड आइकॉन और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां अपनाईं। 2014 की उनकी घोषित संपत्ति में तीन कारें शामिल थीं, जिनकी कुल कीमत लगभग 36 लाख थी।

Advertisment

हथियारों और गाय से विशेष लगाव

सीएम योगी को हथियारों का भी शौक है। 2004 में उनके पास मात्र 30,000 रुपये के हथियार थे, लेकिन 2009 में उन्होंने 1.8 लाख रुपये की रिवॉल्वर और राइफल खरीदी। इसके अलावा उन्हें हर सुबह गाय के दर्शन करना और उन्हें रोटी खिलाना अत्यंत प्रिय है।

दोपहर की खिचड़ी – भोजन में सादगी

सीएम योगी का आहार बेहद सादा है। नाश्ते में वे दलिया, फल (खासकर पपीता), उबले चने और मूंग खाते हैं, साथ में एक गिलास दूध लेते हैं। दिनभर जनता से मिलने और समस्याएं सुलझाने के कारण दोपहर का भोजन अक्सर छूट जाता है, लेकिन अगर समय मिले तो वे केवल खिचड़ी खाना पसंद करते हैं।

E-Aadhaar Tatkal Booking System: अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए दिखाना पड़ेगा ई-आधार कार्ड, जानें रेलवे का नया नियम 

Advertisment

Railway Minister Ashwini Vaishnaw E- Aadhaar Tatkal booking system

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को ज्यादा पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि जल्द ही रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग शुरू करेगा। इस नई प्रणाली से उन वास्तविक यात्रियों को लाभ मिलेगा, जो ज़रूरत के समय कन्फर्म टिकट प्राप्त करना चाहते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

hindi news up cm yogi adityanath happy-birthday-yogi nakhuni-kurta-luxury-car-weapons
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें