Advertisment

Happy Birthday Shah Rukh : बॉलीवुड के किंग खान का बर्थडे आज ! इस अंदाज में फैंस को दिया धन्यवाद, कैसा रहा फिल्मी सफर

author-image
Bansal News
Happy Birthday Shah Rukh : बॉलीवुड के किंग खान का बर्थडे आज ! इस अंदाज में फैंस को दिया धन्यवाद, कैसा रहा फिल्मी सफर

Happy Birthday Shah Rukh : 2 नवंबर आज बुधवार, बॉलीवुड के किंग खान का जन्मदिन है जहां पर वे आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे है इस मौके पर करीबियों के अलावा फैंस का शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। बताते चलें कि, उनके फैंस बर्थडे पर मन्नत के सामने जमा होते है जिसमें शाहरूख ने अपने खास अंदाज में फैंस के प्यार को धन्यवाद दिया।

Advertisment

मन्नत के बाहर फैंस ने मनाया जन्मदिन

आपको बताते चलें कि, किंग खान के जन्मदिन पर इस बार भारी भीड़ मन्नत के सामने देखने के लिए मिली। वहीं बादशाह भी अपने फैन्स को खुश करने के लिए आधी रात घर के बाहर पहुंचे और उन्हें धन्यवाद दिया गया। बताया जा रहा है कि, फैंस शाहरूख का बर्थडे एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं यही वजह है कि वो हर साल आधी रात को उन्हें विश करने के लिए मन्नत के बाहर पहुंच जाते हैं, जिस पर शाहरूख भी अपने फैंस का दिल नहीं दुखाते है  अपने फैंस का काफी ख्याल रखते हैं और उन्हें कभी निराश नहीं करते. वो भी उनसे मिलने के लिए आधी रात को घर से बाहर आए। इस दौरान शाहरुख बेहद सिंपल लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जींस कैरी की हुई थी. साथ ही शाहरुख ने वॉच भी फ्लॉन्ट की. अबराम सफेद टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे उनके साथ उनका बेटा अबराम भी मौजूद रहा. दोनों ने घर के बाहर फैन्स की भीड़ को धन्यवाद किया।

publive-image

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/mwmKbsjks87mtG6M.mp4"][/video]

कई दमदार फिल्मों के बादशाह

आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरूख खान का नाम कई सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है जिसमें कुछ-कुछ होता है, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, चक दे इंडिया, डीडीएलजे। वहीं पर उन्होंने साल 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। जिनको सबसे ज्यादा डीडीएलजे फिल्म से पसंद किया गया। आपको बताते चलें कि,25 अक्टूबर 1991 को शाहरुख और गौरी ने हिंदू रीति- रिवाजों से शादी की। दोनों कपल की शादी को 31 साल हो चुके हैं, दोनों के तीन बच्चे भी हैं। हाल ही में फिर से फिल्म ‘पठान’ से ब़ॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में एसआरके के साथ दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी।

Advertisment

देखें शाहरूख का सिग्नेंचर स्टेप

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/PoS9K1NWxklL-OMR.mp4"][/video]

happy birthday shahrukh khan Shahrukh Khan Birthday shahrukh khan best dialogues shahrukh khan best movies shahrukh khan best songs shahrukh khan latest news शाहरुख खान बर्थडे हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें