/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Happy-Birthday-Rekha-Thumb.webp)
Happy-Birthday-Rekha
Happy Birthday Rekha: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Evergreen Actress Rekha) अपनी खूबसूरत अदाओं, फिटनेस और मेकअप के लिए जानी जाती हैं। आज 10 अक्टूबर को रेखा 70 साल (Rekha 70th Birthday) की हो गई है।
चलिए आज हम जानने की कोशिश करते हैं रेखा के जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं के बारे में, साथ ही जानेंगे, कि रेखा की आखिर कितनी शादियां हुई थीं।
चलिए जानते हैं कि आखिर रेखा की मांग का सिंदूर (Maang ka Sindoor) देखकर जया बच्चन क्यों घबरा गई थीं।
रेखा की मांग में किसका सिंदूर
एक तरफ ये भी कहा जाता है कि रेखा, संजय दत्त से बेइंताह प्यार करती है करने लगी थीं। ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों ने शादी कर ली थी। रेखा अपनी मांग में जो सिंदूर लगाती हैं वो संजय के नाम का ही है। ऐसा भी कहा जाता है कि रेखा की शादी मुकेश अग्रवाल से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनका निधन हो गया था।
[caption id="attachment_677197" align="alignnone" width="294"]
Happy Birthday Rekha[/caption]
रेखा ने बताथा सिंदूर का राज
मीडिया खबरों के अनुसार एक बार रेखा ने बताया था, कि वह किसी शख्स के नाम का सिंदूर अपनी मांग में नहीं भरती हैं, बल्कि ये एक फैशन के रूप में उसे लगाती हैं।
उन्हें सिंदूर लगाना अच्छा लगता है साथ ही ये उनके मेकअप को भी सूट करता है, हालांकि इसे लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है।
[caption id="attachment_677198" align="alignnone" width="481"]
Happy Birthday Rekha[/caption]
रेखा की उम्र कितनी है
सोशल मीडिया के डाटा के अनुसार रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था। इसके हिसाब से रेखा गुरुवार को अपने जीवन के 70 साल पूरे कर लेंगी। यानी 10 अक्टूबर को रेखा 70 साल की हो जाएंगीं।
[caption id="attachment_677199" align="alignnone" width="513"]
Happy Birthday Rekha[/caption]
रेखा ने शादी से किया था इंकार
हालांकि अन्य खबरों के अनुसार विनोद और रेखा की शादी की पुष्टि आज भी नहीं हुई है। रेखा ने एक बार सिमी ग्रेवाल के शो में इस बात से साफ इंकार किया था, कि उनकी शादी कभी विनोद मेहरा से हुई थी।
हालांकि इस मामले में आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, विनोद मेहरा ने तीन शादियां की थीं। विनोद मेहरा ने 1987 में किरण से शादी की थी, लेकिन इसी दो साल बाद ही 1990 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
[caption id="attachment_677200" align="alignnone" width="478"]
Rekha with Vinod Mehra[/caption]
रेखा विनोद मेहरा से शादी बनी मिस्ट्री
रेखा की शादी को लेकर बालीवुड के साथ-साथ मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग खबरें हैं। एक खबर के अनुसार रेखा ने विनोद मेहरा से मंदिर में चुपके से शादी की थी, पर जब विनोद अपनी पत्नी रेखा को घर लेकर पहुंचे, तो उनकी मां रेखा के साथ उनके इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था।
विनोद की मां को पसंद नहीं थीं रेखा
ऐसा कहा जाता है कि विनोद की मां को रेखा पसंद नहीं थीं। खबरें यहां तक हैं कि एक बार तो विनोद की मां रेखा को मारने के लिए हाथ में चप्पल लेकर उनके पीछे भागी थीं। जिसके बाद घर में लड़ाई बढ़ती देख, रेखा ने विनोद का घर छोड़ दिया था, हालांकि इसके बाद में विनोद ने रेखा से घर वापस आने को कहा। पर इसके बाद उन्होंने घर आने से साफ मना कर दिया था।
[caption id="attachment_677202" align="alignnone" width="551"]
Rekha with amitabh and jaya bachhan[/caption]
रेखा की मांग का सिंदूर देख क्यों घबरा गई थी जया
आपको बता दें ऐसा कहा जाता है कि साल 1980 में रेखा पहली बार सिंदूर लगाए दिखी थीं। उस दौरान वे ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में पहुंची थी। उस समय रेखा की मांग में सिंदूर देखकर वैसे तो हर कोई हैरान रह था, लेकिन इस दौरान वहां मौजूद अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची जया बच्चन इसे देखकर भी घबरा गई थीं।
कब से उड़ी थीं रेखा अभिताभ के अफेयर की खबरें
आपको बता दें यही वो दौर था, जब रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी थीं। उस दिन ऋषि-नीतू की शादी से ज्यादा रेखा ने लाइमलाइट में सुर्खिया बंटोरी थी। लोग सोचने लगे थे, कि कहीं अमिताभ रेखा से की शादी तो नहीं कर ली। इसी दौरान जया के मन में भी डर था कहीं वाकई दोनों ने शादी तो नहीं कर ली।
यह भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें