Advertisment

Happy Birthday Ratan Tata: टाटा ने पूरी जिंदगी क्यों नहीं की शादी, जानिए इस फैसले के पीछे की वजह

Happy Birthday Ratan Tata: टाटा ने पूरी जिंदगी क्यों नहीं की शादी, जानिए इस फैसले के पीछे की वजह happy-birthday-ratan-tata-why-tata-did-not-marry-for-the-rest-of-his-life-know-the-reason-behind-this-decision-nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Happy Birthday Ratan Tata: टाटा ने पूरी जिंदगी क्यों नहीं की शादी, जानिए इस फैसले के पीछे की वजह

Happy Birthday Ratan Tata: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा आज अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को गुजरात के सूरत में हुआ था। टाटा ग्रुप को एक नई उंचाई देने में उनका बड़ा हाथ माना जाता है। बिजनेस की दुनिया में लोग उन्हें काफी सम्मान देते हैं। रतन टाटा की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। खासकर उनकी लव लाइफ। हम सब जानते हैं कि टाटा ने पूरी जिंदगी किसी से शादी नहीं की। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि उन्हें कभी किसी से प्यार नहीं हुआ। वे प्यार में कई बार पड़े, लेकिन अपने प्यार को कभी मुकम्मल नहीं कर पाए। आइए जानते हैं क्या उनके लव लाइफ की कहानी।

Advertisment

चार बार प्यार में पड़े थे टाटा

रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में अपने लव लाइफ के बारे में बताया था कि उनकी जिंदगी में प्यार ने एक नहीं बल्कि चार बार दस्तक दी थी लेकिन मुश्किल दौर के आगे उनके रिश्ते की डोर कमजोर पड़ गई। बाद में टाटा ने शादी के बारे में सोचना ही बंद कर दिया। टाटा ने इस इंटरव्यू में कहा था कि जीवनभर अविवाहित रहने का उनका फैसला सही था। क्योंकि अगर मैं शादी कर लेता तो स्थितियां उलट भी हो सकती थी।

एक रिश्ते को लेकर काफी सिरियस हो गए थे टाटा

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने किसी से दिल नहीं लगाया। बल्कि चार बार शादी करने के लिए मैं गंभीर हुआ, लेकिन हर बार किसी न किसी डर से मैं पीछे हट गया। एक किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तब मैं एक रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हो गया था। मैं शादी भी करने वाला था। लेकिन इसी दौरान मुझे भारत वापस आना पड़ा और ये शादी टूट गई।

इस कारण से टूट गई शादी

क्योंकि रतन टाटा की प्रेमिका भारत नहीं आना चाहती थीं। वहीं टाटा बिजनेस के सिलसिले में भारत लौट आए थे। ऐसे में उनकी प्रेमिका ने अमेरिका में ही किसी दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली। गौरतलब है कि रतन टाटा का जन्म एक समृद्ध परिवार में हुआ था। लेकिन उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं रही। रतन टाटा जब 7 वर्ष के थे तब उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे। उनका पालन-पोषण उनकी दादी ने किया। टाटा ने अपने जीवन में कभी आर्थिक संकट नहीं देखा, पर कहते है ना कि शरीर पर लगे जख्मों से ज्यादा दिल पर लगे घाव दर्द देते है।

Advertisment

चमक दमक से रहते हैं दूर

पारिवारिक कलह के चलते रतन टाटा अंदर से काफी मजबूत बने। वे समाज की झूठी चमक दमक में विश्वास नहीं करते हैं। सालों से मुम्बई के कोलाबा जिले में एक किताबों एवं कुत्तों से भरे हुये बेचलर फ्लैट में रह रहे हैं।

Ratan Tata ratan tata news birthday wishes for ratan tata birthday wishes to ratan tata happy birthday ratan tata Ratan Tata age ratan tata birthday ratan tata birthday wishes ratan tata girlfriend Ratan Tata images ratan tata important facts ratan tata love life ratan tata marriage ratan tata personal life Ratan Tata photo ratan tata secrets tata teleservices share
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें